प्रवक्ता.कॉम रायपुर/ कबीरधाम दिनांक 6.1.25
छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन शनिवार 4 जनवरी 2025 को किया गया ।
छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के प्राइवेट एवं सरकारी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन शनिवार 4 जनवरी 2025 को किया गया ।
प्रांत परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी ने बताया कि विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर आयोजित या परीक्षा पूरे प्रांत में एक साथ हो रही है पूरे छत्तीसगढ़ प्रांत में लगभग 3 लाख विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे परीक्षाओं में प्रत्येक श्रेणी में प्रथम द्वितीयं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 20 जनवरी के बाद फरवरी में आयोजित प्रदेश स्तरीय गौ सेवा संगम कार्यक्रम में पुरिस्कृत किया जाएगा ।
गौ विज्ञान परीक्षा जिला प्रभारी निगेश्वर नाथ योगी जी ने बताया कि गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन शनिवार 4 जनवरी को सभी विद्यालय महाविद्यालय में आयोजित की जाएगी संस्था के प्राचार्य प्रधान पाठक केंद्र अध्यक्ष होंगे परीक्षा परिणाम जिला स्तर का 7 जनवरी तक जारी किया जाएगा गौ विज्ञान परीक्षा आयोजन के जिला कवर्धा परीक्षा प्रभारी निगेश्वर नाथ योगी जिला संयोजक उत्तरा वर्मा , विक्की निर्मलकर भूपेंद डहरिया एवं गौ सेवा गतिविधि में लगे हुए बहुत सारे कार्यकर्ताओं एवं जिला शिक्षा अधिकारी ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रधान पाठक एवं प्राचार्य का सफल योगदान से पहले चरण का परीक्षा सफलतापूर्वक अपने जिला का संपन्न हुआ जिसमें अपने जिले कबीरधाम से भी लगभग 10000 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में सम्मिलित होकर सहभागी बने प्रथम चरण में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले विद्यार्थियों का दूसरा चरण का परीक्षा 20 जनवरी से पहले जिला केंद्र में होना सुनिश्चित हुआ है प्रथम चरण के परीक्षा में प्रथम द्वितीयं तृतीय आने वाले विद्यार्थी को जिला स्तर पर दूसरा चरण की परीक्षा के दिन ही गौ सेवा संगम के माध्यम से पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।
क्या है गौ विज्ञान – स्कूली छात्रों को गाय से जुड़ी जरूरी जानकारी देने और गाय के प्रति प्रेम जगाने के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य गौ संरक्षण समिति एवं संवर्धन समिति करती है।