छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के पेंशनरों का महंगाई भत्ता बढ़ाया
पेंशनरों ने मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री को दिया धन्यवाद
राज्य सरकार ने आज प्रदेश के पेंशनरों को भी दीपावली का तोहफा दे दिया है ।प्रदेश के पेंशनर सरकार से कई बार मांग कर चुके हैं ,कि सरकार पेंशनरों की मांगों का सही समय में निराकरण करें,, उनके डी.ए. का भुगतान संवेदनशीलता के साथ समय पर हो, । जब मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के लिए 4प्रतिशत महंगाई बता बढ़ाया तब पेंशनरों के लिए कोई निर्णय नहीं हुआ इस समय भी उन्होंने नाराजगी व्यक्त की थी।
l लेकिन सरकार ने आज पेंशनरों की नाराजगी दूर करते हुए पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है । वित्त विभाग के द्वारा जारी वित्त निर्देश 30/24 के अनुसार सातवें वेतनमान पर देय महंगाई भत्ता 1.10.2024 से 46% से बढ़कर 50% हो जाएगा ,इसी तरह छठवें वेतनमान पर महंगाई भत्ता मूल पेंशन पर 9% बढ़कर 239 प्रतिशत हो जाएगा ।इस अब सरकारी कर्मचारी और पेंशनरों का महंगाई भत्ता समान हो गया है । छत्तीसगढ़ के कर्मचारी और केंद्र सरकार के कर्मचारी से तीन प्रतिशत पीछे रह गए हैं ,जो की होली में दिए जाने की संभावना है. । महंगाई भत्ते में वृद्धि के इस आदेश का राज्य के पेंशनरों के द्वारा स्वागत किया गया है.।