अयोध्या में जले 25 लाख मिट्टी के दीप, दो नए गिनीज बुक रिकॉर्ड भी बने
1121आचार्यों ने एक साथ की सरयू आरती 25 लाख मिट्टी के दिए पहली बार जले
जनवरी में राम मंदिर के अभिषेक के बाद अयोध्या ने अपना पहला ‘दीपोत्सव’ आयोजित किया, जिसमें सरयू नदी के तट पर 25 लाख से अधिक दीये जलाए गए, जो एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है। बुधवार 30 अक्टूबर को अयोध्या में आठवां ‘दीपोत्सव’ मनाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समारोह की अगुआई की। मुख्यमंत्री ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और अन्य लोगों के साथ मिलकर दीपोत्सव की शुरुआत की। इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर के निर्माण के बाद यह पहला दीपोत्सव है। ‘दीपोत्सव-2024’ के पावन अवसर पर ‘राममय’ श्री अयोध्या धाम ने 25 लाख से अधिक दीप जलाने के साथ ही पुनः अधिकतम दीप प्रज्वलन का विश्व रिकॉर्ड स्थापित कर सनातन संस्कृति का जयघोष किया है। साथ ही, माँ सरयू जी की एक साथ 1 हजार 121 की आरती प्राप्त कर एक और विश्व कीर्तिमान की भी स्थापना की गई है। पूज्य संत जन/धर्माचार्यों का आशीर्वाद और इस प्रतिज्ञा से सभी को बधाई। जय जय श्री राम!’
पवित्र शहर में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर 2 रिकॉर्ड बनाए गए. यहां 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये एक साथ जलाए गए और 1,121 ‘वेदाचार्य’ (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ ‘आरती’ की. दीयों की गिनती की बात करें तो इसे ड्रोन के जरिए किया गया.गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के निर्णायक प्रवीण पटेल ने नए रिकॉर्ड की घोषणा की. वे ‘गिनीज कंसल्टेंट’ निश्चल भरोट के साथ यहां पहुंचे थे. पटेल ने कहा कि यूपी पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति के द्वारा सबसे अधिक 1,121 लोगों द्वारा आरती किया गया. सभी को बधाई हो.।