Newsछत्तीसगढ़

एथेनॉल प्लांट के विरोध में रांका और पथर्रा के गमीणों ने आंदोलन स्थल पर मनाई दिवाली

डेढ माह से ग्रामीण प्लांट के विरोध में डटे हुए हैं

बेमेतरा/प्रवक्ता . कॉम

Join WhatsApp

एथेनाल प्लांट का विरोध डेढ़ माह से बदस्तूर जारी
रांका और पथर्रा में शांति पूर्ण जीवन जीने की हसरत रखने वालों ने विगत डेढ़ माह से एथेनाल प्लांट बंद करवाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन को बदस्तूर जारी रखा हुआ है।
दीपावाली का पूरा उत्सव इस बार धरना स्थल पर ही आयोजित किया गए है। सुआ नृत्य,राउत नाचा,और मातर कार्यक्रम के साथ एक दिया एथेनाल प्लांट बंदी के नाम से बहुत जोर शोर से धरना स्थल पर प्रज्वलित किया गया है।दीपावली त्योहारी अवसर पर भी आंदोलन को जीवंत बनाए रखना आंदोलन करियों के संकल्प और और उनके जुनून का परिचायक है।जो स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है।जैसी परिस्थितियां दिखाई दे रही उससे स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि आंदोलन निकट भविष्य में खत्म हो जाए ऐसा संभव नहीं हो सकता।आंदोलन कारियो ने आंदोलन के लिए आवश्यक साज समान ,टेंट माइक वगैरह का स्थाई खरीददारी कर चुके है।ताकि निर्बाध रूप से आंदोलन को जारी रखा जा सके।
आज भी किसान,महिलाएं,बच्चे सभी उपस्थित रहे।गुजरते दिन के साथ ग्रामीणों की बैचेनी बढ़ती जा रही है।सारा काम छोड़ कर आंदोलन स्थल पर हर दिन की उपस्थिति और हर दिन इस प्लांट बंदी के लिए अभियान की नई नई रूप रेखा बनाना और उसको अमली जामा पहनाए जाना इसी बात का संकेत दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button