छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने साक्षात्कार के लिए संशोधित तिथियों की घोषणा की
28.11.2024 को देर शाम तक परीक्षा परिणाम आ सकते हैं
सी .जी.पी.एससी .2023 मुख्य परीक्षा में चयनित अभ्यार्थियों की साक्षात्कार प्रक्रिया आयोग में नए कार्यकारी अध्यक्ष रीना बाबा साहब कंगाले की नियुक्ति के बाद बोर्ड के नए सिरे से पुनर्गठन किए जाने के चलते हैं स्थगित की गई थी ।
अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी सूचना पत्र दिनांक 5.11.2024 क्रमांक 107/06/चयन,/ 2024 के अनुसार दिनांक 18 .11. 2024 से दिनांक 28. 11. 2024 तक संशोधित साक्षात्कार लिया जाएगा। प्रथम पाली में पूर्वाह्न 11:00 बजे से 1:00 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 2:00 बजे से 5:00 तक साक्षात्कार लिया जाएगा। अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रथम पाली में 9:30 बजे द्वितीय पाली हेतु 1:30 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे ।इस आशय की सूचना सी .जी.पी.एससी .के द्वारा जारी की गई है। परीक्षा नियंत्रक के द्वारा बताया गया है , यह चयन प्रक्रिया माननीय उच्चतम न्यायालय में दायर एस.एल.पी.सी. क्रमांक
19668 /2022 में परित आदेश के अध्यधीन रहेगी।
28.11.2024 को ही देर शाम तक परीक्षा के परिणाम भी आ जाएंगे।