आकांक्षी योजना के अंतर्गत जल उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ
नीति आयोग दिल्ली से नूपुर बोहरी, शिवम मिश्रा उपस्थित रहे
कबीरधाम/रेंगखार कला भारत सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आकांक्षी विकासखण्ड बोड़ला के ग्राम तितरी में भव्य आयोजन किया गया।
रेंगखार में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ किया गया , आकांक्षी विकासखंड बोड़ला में जल उत्सव कार्यक्रम में अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र में पूजन अर्चना के साथ हुआ, मुख्यअतिथि श्रीमंगलूराम परते मंडल अध्यक्ष भा.ज.पा. राजकुमार मेरावी, भा.ज.पा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंडल अध्यय कपूरचन्द ठाकरे, पूर्व विधायक प्रतिनिधि पन्नालाल अग्रवाल, चतुर सिंह धुर्वे किसान मोर्चा उपाध्यक्ष संरपंच श्रीमती भगवतीन बाई मरकाम उपसरपंच संतोषीबाई मरकाम रहे। अतिथियों के स्वागत पश्चात मंच का संचालन करते हुए श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत ने आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दिया। आंकाक्षीय कार्यक्रम की शुरुवात हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा 07 जनवरी 2023 को मुख्य सचिवों के दुसरे राष्ट्रीय सम्मेलन के दौराना किया है। आंकांक्षी योजना के अन्र्तगत वर्तमान में संचालित योजनाओं को एकीकृत करके परिणामों को बेहतर करके निरन्तर निगरानी करके भारत के सबसे कठिन और अविकसित ब्लाकों में ग्रामीण के जीवन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. भारत के अंतिम छोर के व्यक्ति का समुचित विकास हो सके।इसके अंतर्गत स्वास्थ्य और पोषण शिक्षा कृषि पेयजल एवं स्वच्छता वित्तीय समावेशन बुनियादी ढांचा एवं समग्र सामाजिक विकास कार्य किया जावेगा जल उत्सव की जानकारी सब इंजीनियर श्री टोमनलाल कुंजामजी द्वारा दिया गया।
जल उत्सव की जानकारी सब इंजिनियर P.H.E टोमनलाल कुंजाम द्वारा दिया गया
विभिन्न विभागों द्वारा अपने अपने योजनाओं की जानकारी दी गई। डी० एस० राजपूत कार्यपालन अभियंता द्वारा शपथ करया गया आंकाळी कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष मंगलूराम परते, युवमोची उपाध्यक्ष राजकुमार मेरावी, पूर्व • मंडल अध्यक्ष कपूरचन्द ठाकरे द्वारा मार्गदर्शन दिया ।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नीति आयोग दिल्ली से कुमारी नूपुर बोहरी ,शिवम मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम का सफल संचालन नरेन्द्र सिंह राजपूत छ.ग.शासन राज्य शिक्षा समिति के स्थाई सदस्य ने किया एवं डी एस राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।