NewsTop Newsछत्तीसगढ़

प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों में लोकमाता अहिल्याबाई जन्म त्रिशताब्दी वर्ष मनाया जाएगा

उच्च शिक्षा विभाग ने समस्त विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय को जारी किया निर्देश

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा जारी निर्देश के तहत छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में 1 जून 2024 से 31 मई 2025 तक पुण्य श्लोक लोकमाता अहिल्या देवी जन्म त्रि शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास से भी निर्देश जारी कर उच्च शिक्षा सचिन को आदेश प्रसारित करने कहा गया था। उच्च शिक्षा से जारी निर्देश के अनुसार समस्त कुल सचिवों को विश्वविद्यालय के स्तर पर एवं समस्त प्राचार्य महाविद्यालय के स्तर पर लोकमाता अहिल्या देवी होलकर जन्म त्रि शताब्दी वर्ष मनाने के संबंध में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे।


कौन हैं लोक माता अहिल्या बाई होलकर
अहिल्याबाई होल्कर का जन्म 31 मई 1775 को हुआ था ।मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी थी, तथा तथा इतिहास प्रसिद्ध सूबेदार मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव की धर्मपत्नी थी ।वह परिहार गोत्र की थी ।

महेश्वर को राजधानी बनाकर शासन किया। अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत भर में मंदिर बनवाए घाट बनवाए और बावडी का निर्माण करवाया विश्वनाथ भगवान की नगरी काशी में शिवलिंग को स्थापित किया ।भूखों के लिए अन्न क्षेत्र खोलें प्यासों के लिए प्याऊ मंदिरों में विद्वानों की नियुक्ति की, शास्त्रों के मनन चिंतन हेतु प्रवचन की व्यवस्था की। जब शासन और व्यवस्था के नाम पर अत्याचार हो रहे थे, प्रजाजन, साधारण गृहस्थ , किसान ,मजदूर अत्यंत ही निरीह अवस्था में जी रहे थे उस समय उन विकट परिस्थितियों में, अहिल्याबाई होल्कर ने जो कुछ किया वह बहुत ही चिर स्मरणीय है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button