छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का प्रांतीय निर्वाचन महासमुंद के घुंचा पाली के मां चंडी मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ । इस निर्वाचन के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांताध्यक्ष सुधीर गौतम को मुख्य निर्वाचन अधिकारी , , वाई के दिल्लीवार एवं डॉ रविंद्र सिंह चौहान को सहायक निर्वाचन अधिकारी बनाया गया था , जिनकी देखरेख में इस निर्वाचन की प्रक्रिया को पूरा किया गया। इस चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संजय सिंह ठाकुर को 183 मत प्राप्त हुए ,वही श्रीमती जयंती दुबे को 60 मत प्राप्त हुए ।अध्यक्ष पद हेतु कुल 244 वोट डालेi गए। इसी तरह उपाध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता को 156 मत मिले, प्रांतीय महामंत्री के लिए टेक राम सेन को 188 ,मनोज राय को 192 मत मिले ।प्रांतीय कोषाध्यक्ष के लिए गया राम राजवाडे को 196 मत मिले ।मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई l पूर्व कोषाध्यक्ष संजय सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चुने गए, उपाध्यक्ष पद के लिए डॉक्टर अशोक कुमार गुप्ता, सतीश तिवारी ,टेकराम सेन निर्वाचित हुए ,महामंत्री के पद के लिए मनोज कुमार राय को सर्वाधिक मत मिले ,प्रांतीय मंत्री भुवनेश्वर प्रसाद देवांगन ,शैलेंद्र सिंह भदोरिया एवं टीकम सिंह साहू निर्वाचित हुए ।इस प्रकार छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की नई निर्वाचित कार्यकारिणी का चयन ,उपस्थित प्रांतीय परिषद के सदस्यों के द्वारा किया गया छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के निवर्तमान अध्यक्ष ठाकुर ओंकार सिंह एवं पूर्व प्रांतीय महामंत्री उमेश भारतीय गोस्वामी एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के समस्त सदस्यों ने निर्वाचित कार्यकारिणी को अपनी शुभकामनाएं दीं हैं ।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा l इस पूरे आयोजन को सफल बनाने के लिए महासमुंद जिले की टीम ने अथक प्रयास किया ।
Related Articles
Check Also
Close