गृह मंत्री ने कानून व्यवस्था को बेहतर बताया, किया विष्णु के सुशासन की तारीफ
राजनादगांव – प्रवक्ता . कॉम 10.12.24 प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा अपने दौरे पर राजनादगांव पहुंचे है डिप्टी सीएम ने आगामी नगरीय निकाय और चुनाव को लेकर शहर के सर्किट हॉउस में भाजपा के कोर कमिटी की बैठक ली और आगमी चुनाव में भाजपा की जित को लेकर भाजपा नेताओ के साथ रणनीति बनाई वही डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम के ऊपर निशाना साधते हुए कहा की भूपेश बघेल जगह जगह बोलते है की प्रदेश में अपराध और शराब की अवैध बिक्री हो रही है जबकि कांग्रस के 5 सालो के कुशासन में छग में अपराध बढ़ा है और जगह जगह गांव गांव में अवैध शाराब बिक रही थी और घोटाले पर घोटाले हुए चाहे पीएसी घोटाला हो चाहे गोबर घोटाला हो या महादेव एप में इनकी सरकार में शामिल लोग आज जेल में बंद है और कहा कीडीएमएफ़ में भी इनके समय के अधिकारी जेल में है कहा की आज प्रदेश में विशुनदेव् साय सरकार की सर्कार है और प्रदेश में सुशासन चल रहा है आज पुलिस बिना दबाव के काम कर रही और अपराध कम हो गई है ,विजय शर्मा ने रायगढ़ में अपराधी बंटी साहू द्वारा युवक की पिटाई के वायरल वीडियो पर उपमुख्यमंत्री ने मामले पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए पूछने की बात कही ! अंबिकापुर में अजयनाथ के द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं को निशाना बनाए जाने के मामले में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस मामले को नही जानते हैं ! सीबीआई के व्यापम वाले कार्यवाही पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बयान, ” तार और दूर तक जाएंगे “
उपमुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस धान खरीदी को लेकर बेवजह की प्रदर्शन कर रही है जबकि प्रदेश में सरकार किसानो का धान खरीदी बराबर कर रही है कांग्रेस की सरकार में किसानो को धान का मूल्य चार किश्तों में मिलता था लेकिन हमारी सरकार एक मुश्त राशि दे रही है।