जिला निर्वाचन अधिकारी ने त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए किया मास्टर ट्रेनर की नियुक्ति
राज्य निर्वाचन आयोग जल्द ही निकाय चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है
प्रवक्ता. कॉम दिनांक 11.12.24
कबीरधाम जिले में जिला प्रशासन ने आगामी त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचन के लिए अपनी तैयारी प्रारंभ कर दी है ।
इसी के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी ने 46 मास्टर्स ट्रेनर को नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश क्रमांक/395/स्था. निर्वा./प्रशिक्षण2024 दिनांक 10.12.24 को जारी आदेश के अनुसार
कवर्धा एवं बोड़ला में तेरह –तेरह एवं स.लोहारा और पंडरिया के लिए 10–10 मास्टर ट्रेनर बनाए गए हैं।
जिनको दिनांक 16.12.24 को प्रशिक्षण देकर ,आगामी निर्वाचन के लिए प्रशिक्षक के तौर पर तैयार किया जाएगा, यही मास्टर ट्रेनर फिर जिला स्तर और विकास खंड स्तर पर मैदानी निर्वाचन दल को प्रशिक्षित करेंगे।
ज्ञात हो राज्य निर्वाचन अधिकारी दिसंबर के तीसरे सप्ताह में निकाय एवं पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान कर सकता है। राज्य में अगले वर्ष निकायों के चुनाव होने हैं।
इसी के चलते ये सारी तैयारी चल रही है।