NewsTop Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना से संबंधित सवाल उठेगा

प्रवक्ता .कॉम दिनांक 20.12.24

Join WhatsApp

आज विधानसभा में गृह मंत्री विजय शर्मा, छत्तीसगढ़ पंचायत राज संशोधन अध्यादेश 2024 पटल पर रखेंगे।खाद एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री दयाल दास बघेल पोषण सुरक्षा अधिनियम, छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023 –24 पटल पर प्रस्तुत किया जाएगा।

वित्त मंत्री ओ पी चौधरी वाणिज्य कर मंत्री के द्वारा कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 394 की उप धारा 2 की अपेक्षा अनुसार गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नेटवर्क की वार्षिक रिपोर्ट वित्तीय वर्ष 2021-22 तथा 2022 –23 सदन में रखेंगे।

ध्यानाकर्षण में उठने वाले सवाल
धरमलाल कौशिक सदन में दवा खरीदी में अनियमितता किए जाने की ओर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे ।इसी तरह पूर्व मंत्री राजेश मूणत के द्वारा प्रदेश में सहकारी गृह निर्माण समितियों में रहने वाले निवासियों से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए शुल्क की मांग किए जाने को लेकर ध्यान आकर्षण लाया जाएगा।

सदन के सदस्य राघवेंद्र सिंह, उमेश पटेल ,श्रीमती शेष राज हरवंश के द्वारा प्रदेश के विभिन्न ग्रामों में फर्जी कंपनियों द्वारा महिलाओं के ठगी किए जाने की ओर सदन का ध्यान आकर्षित करेंगे। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ,धर्मजीत सिंह के द्वारा रीजेंट निविदा में अनियमित किए जाने की ओर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षण किया जाएगा

इसी तरह अजय चंद्राकर एवं श्रीमती भावना बोहरा विक्रम मंडावी के द्वारा जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में मोतिया बिंद कांड होने की ओर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री का ध्यान आकर्षण करेंगे


ध्यानाकर्षण के बाद अमर अग्रवाल सभापति सहकारी सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का चतुर्थ एवं नवम प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे
सदन में याचिकाओं की प्रस्तुति–
धरमलाल कौशिक सदस्य बिल्हा विधानसभा के द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगपुरा से खजरी तक मार्ग की मरम्मत एवं नवीनीकरण करने।
अनुज शर्मा सदस्य विधानसभा के द्वारा ग्राम ग्राम बरौ दा में में हाई स्कूल अहाता निर्माण करने।
ललित चंद्राकर सदस्य दुर्ग ग्रामीण के द्वारा ग्राम पिपरछेड़ी में प्राथमिक शाला भवन निर्माण करने ग्राम पुरई में चेक डैम निर्माण करने।
सु श्री लता उसेंडी सदस्य के द्वारा ग्राम पाली में हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने ,ग्राम बवई में हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने।
ओंकार साहू सदस्य के द्वारा धमतरी विधानसभा के ग्राम भोयना में हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने।

अंबिका मरकाम सदस्य विधानसभा के द्वारा सिहावा के ग्राम घटुला में हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करने ग्राम गट्टा सिल्ली में प्री मैट्रिक छात्रावास बालक को 20 सीटर से 50 सीटर में उन्नयन करने का संबंध में याचिका प्रस्तुत किया जाएगा

अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत किए जाएंगे


पुन्नूलाल मोहले सदस्य मुंगेली विधानसभा के द्वारा विधानसभा क्षेत्र मुंगेली में शक्कर कारखाना प्रारंभ किए जाने के संबंध में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा।
सदन के सदस्य अटल श्रीवास्तव डेंगू एवं मलेरिया से होने वाली मौत को प्राकृतिक आपदा क्षति में शामिल कर मुआवजा प्रदान किए जाने के संबंध में अशासकीय संकल्प लायेंगे।
वरिष्ठ सदस्य अजय चंद्राकर के द्वारा छत्तीसगढ़ में स्थापित पोहा उद्योग पर शुल्क ₹2% के स्थान पर एक प्रतिशत तथा उद्योग को कृषक कल्याण शुल्क से मुक्त किए जाने के संबंध में अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया जाएगा।
विधानसभा में उठेंगे तीखे सवाल–

आज विधानसभा में आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति आश्रम छात्रावास में बीमारी अथवा अन्य कारणों से बच्चों की हुई मौत का मामला लखेश्वर बघेल उठाएंगे।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना में प्राप्त राशि से संबंधित सवाल मोतीलाल साहू के द्वारा किया जाएगा।
अटल श्रीवास्तव के द्वारा वेलकम डिस्टलरी छेरका बांधा कोटा के विरुद्ध शिकायतों की जांच को लेकर सवाल किया जाएगा।
कमल विहार में इलेक्ट्रॉनिक प्लास्टिक एवं मशीनरी विक्रेताओं को भूखंड आबंटन के संबंध में भी प्रश्न होंगे।
वायु प्रदूषण के रोकथाम के लिए उद्योगों में लगाए गए उपकरण के विषय में प्रश्न कियाजाएगा।
जिला कोरबा के उद्योगों द्वारा वन एवं कृषि भूमि में राखड़ डंप किए जाने की प्राप्त शिकायतों के संबंध में तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम प्रश्न करेंगे।

शासकीय कर्मचारियों के पुरानी पेंशन का मामला भी आज उठेगा, वित्त मंत्री से होंगे सवाल – जवाब


प्रदेश के शासकीय सेवक के हेतु लागू ओल्ड पेंशन योजना के संबंध में सदन के सदस्य लाल जी सिंह राठिया के द्वारा प्रश्न किया जाएगा ।ओल्ड पेंशन के संबंध में पेंशन के किस प्रावधान के अनुसार वर्तमान में सेवा निवृत होने वाले कर्मचारियों के पेंशन की गणना किस तरह से की जा रही है। ओल्ड पेंशन की गणना की जा रही है तो किस विधि से गणना की जा रही है ।2018 में नियमित हुए शिक्षकों की प्रथम नियुक्ति से पेंशन की गणना की जा रही है यदि हां तो दिनांक 2024 तक की अवधि में कितने सेवानिवृत हुए हैं जिनको पूर्ण पेंशन के लाभ मिल रहा है।


इसके साथ ही सदन में भी सदस्यों के द्वारा कई सवाल प्रश्नकाल में किए जाएंगे।
नियम 46(2) के अंतर्गत अतारांकित प्रश्न भी किए जाएंगे
स दन की कार्यवाही का यह अंतिम दिवस है इसके बाद फरवरी में बजट सत्र आहूत होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button