2024 में साय केबिनेट की आखरी बैठक आज
अनियमित कर्मचारी, बीएड योग्यताधारी शिक्षक और निकाय कर्मचारियों के ओल्ड पेंशन पर निर्णय की उम्मीद
प्रवक्ता .कॉम दिनांक 30.12.24
आज दोपहर बाद मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक 3.,30 बजे से होने वाली है।
नए साल के पहले और 2024 की यह अंतिम केबिनेट होगी ।इस बैठक में राज्य के कर्मचारियों से जुड़े उनके हित में कुछ फैसले हो सकते हैं। धान खरीदी की समीक्षा तथा आगामी त्रि स्तरीय निकाय निर्वाचन को देखते हुए अहम निर्णय केबिनेट में हो सकती है।
सरकार 5वीं और 8वीं की परीक्षा में डिटेंशन खत्म किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में इसे लागू करने का निर्णय ले सकती है।
इससे पहले 11 दिसंबर को मंत्रिमण्डल की बैठक हुई थी जिसमें द्वितीय अनुपूरक बजट अनुमान 2024–25 का उपस्थापन किया गया था।
सरकार इस बैठक में कुछ नीतिगत फैसले ले सकती है , मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र में उल्लेखित वादों को जिन्हें तुरंत पूरा करने का वायदा किया गया था, उन पर भी से निर्णय लिया जा सकता है।
मंत्रिमंडल की बैठक से कर्मचारियों की उम्मीदें–
2024 की इस आखिरी बैठक पर कर्मचारियों की नजर है ,कि सरकार उनके लिए फैसले करेगी, संविदा और अनियमित कर्मचारी भी अपने नियमितीकरण की राह देख रहे है।
इसी तरह आंदोलनरत बीएड की योग्यताधारी शिक्षक जिन्हें कोर्ट ने हटाने का निर्देश दिया है उन्हें भी उम्मीद है कि सरकार उनके लिए कोई रास्ता निकलेगी जो केबिनेट ही करेगी। नगरीय निकाय के कर्मचारियों से भी उपमुख्यमंत्री ने वादे किए थे कि निकाय कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन दिया जाएगा।