छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की मुंगेली, लोरमी,पथरिया में नई कार्यकारिणी घोषित
निर्वाचन प्रकिया के बाद कार्यकारिणी का हुआ विस्तार
प्रवक्ता.कॉम /मुंगेली दिनांक /02..01.25
शासन से मान्यता प्राप्त छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ का ब्लॉक स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिलाध्यक्ष अत्रि प्रताप सिंह ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के रूप में अशोक गुप्ता जी बिलासपुर, नारायण दास भास्कर, रूपचंद पाटले, आकाश परिहार, भैयालाल सिंह पथरिया उपस्थित रहे। निर्वाचन प्रकिया में मुंगेली, लेरमी, पथरिया तीनों विकासखंड के शिक्षक अपने अपने ब्लॉक निर्वाचन में भाग लिए। इसी क्रम में मुंगेली कार्यकारिणी में
अध्यक्ष : हिमेश्वरी बंजारा
उपाध्यक्ष : धर्मेश पटेल
सचिव पवन : कश्यप
सह सचिव : नंदराम मरकाम
कोषाध्यक्ष : हरीश वैष्णव
सहकोषध्यक्ष : सुरेन्द्र कोशले
कार्यकारिणी सदस्य :
उत्तम पटेल
रंजय दिव्य
राकेश भोय
लोरमी कार्यकारिणी छग शिक्षक संघ
अध्यक्ष चंद्रकांत डडसेना
उपाध्यक्ष महावीर राजपूत
सचिव लेखराम साहू
सह सचिव धरमजीत सिंह
कोषाध्यक्ष रामकुमार बघेल
कार्यकारिणी सदस्य
सुदर्शन सिंह
कृष्णचंद्र
भुनेश्वर साहू
लव डडसेना
राजेश साहू
पथरिया कार्यकारिणी
अध्यक्ष: संजय सिंह राजपूत
उपाध्यक्ष : परमेश्वर पटेल
सचिव :सालिक जायसवाल
उपसचिव: छत्रपाल सिंह
कोषाध्यक्ष : रोहित सिंह
कार्यकारिणी सदस्य:
परितोष शुक्ला
लोकनाथ पटेल
परमेश्वर पटेल
भ्रमर सेन
का निर्वाचन किया गया। छग शिक्षक संघ का मूल ध्येय राष्ट्रहित,छात्रहित, शिक्षकहित के मूल भाव के साथ के साथ कार्य करने की शपथ लिया गया। 1970 से लगातार छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ सभी के हितों के लिए जारी करते आ रहा है। सभी पदाधिकारियों ने पूर्ण निष्ठा व कर्तव्य बोध के साथ कार्य करने की सहमति जताई।
शिक्षक संघ के सभी वरिष्ठ सदस्यों द्वारा नव निर्वाचित सभी
सदस्यों का पुष्पगुच्छ तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस गरिमामय अवसर पर शैलेन्द्र राठौर, स्वार्थ जायसवाल , संजय शुक्ला, रामपाल सिंह, संजय पांडे, चिंतामणि तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
शिक्षकों की समस्याओं को उठाकर उनको हल कराना हमारा उद्देश्य अत्री प्रताप–
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ मुंगेली के नव निर्वाचित अध्यक्ष अत्री प्रताप ने विज्ञप्ति में कहा है कि उनका उद्देश्य जिले भर के हर एक शिक्षकों की छोटी छोटी समस्याओं जैसे अवकाश , वेतन, वरिष्ठता सूची में विसंगति ,परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित करने के जिला स्तर पर प्रयास करना से लेकर विभिन्न कार्यालयों में शिक्षकों के लंबित समस्याओं का निराकरण कराना है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ हर एक शिक्षक के सहयोग के लिए प्रतिबद्धता से कार्य करेगा। जिन भी शिक्षकों की संगठन के सहयोग की जरूरत होगी उनकी संगठन के स्तर पर हर तरह से सहायता की जाएगी।