राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे मोहन भागवत
प्रवक्ता .कॉम इंदौर दिनांक 03.01.25
मध्य प्रदेश के इंदौर में संघ के घेाषवादन कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सर संघचालक प्रमुख मोहन भागवत आज सुबह इंदौर पहुंचे हैं।
मोहन भागवत सबसे पहले संघ कार्यालय सुदर्शन जाएंगे फिर वहां पर दशहरा मैदान में हो रहे घेाषवादन स्थल पर पहुंचेंगे ।संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 1000 से अधिक स्वयंसेवक एक साथ घोषणा की प्रस्तुति करेंगे ।इस महत्वपूर्ण आयोजन में संघ प्रमुख का उद्बोधन भी होगा ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मालवा प्रांत में इस तरह का आयोजन पहली बार कर रहा है ।इंदौर में स्वयंसेवकों ने इसके लिए रिहर्सल भी किया है। दशहरा मैदान को कार्यक्रम के लिए पूरी तरह से तैयार किया गया है एक बड़ा डोम भी बनाया गया है ।इस बड़े आयोजन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 15000 से अधिक स्वयं सेवक शामिल होंगे।
इस आयोजन के लिए स्वयंसेवक संघ के परिवार के अलावा शहर के नागरिक ,अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित खिलाड़ी ,कलाकार, व्यापारी , चिकित्सक को भी कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है ।मध्य प्रदेश में शताब्दी वर्ष के अवसर पर सभी शहरों में कार्यक्रम आयोजित करने की संघ की योजना है।
इंदौर में आयोजित इस कार्यक्रम के शिविर का नाम स्वर शतकम दिया गया है ।राव के स्कूल के इस शिविर में मालवा प्रांत के 28 जिलों के 800 से अधिक स्वयंसेवक शामिल हुए हैं ।
संघ 2025 के विजयादशमी के अवसर पर 100 वर्ष पूर्ण कर लेगा पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष में अलग-अलग बौद्धिक प्रबोधन के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।
इससे पहले छत्तीसगढ़ प्रवास में थे संघ प्रमुख–
इससे पहले छत्तीसगढ़ में मोहन भागवत का लंबा प्रवास 27 दिसंबर से 31 दिसंबर तक था ।जहां वे अनेक आयोजन में सम्मिलित हुए। इस समय मोहन भागवत का बयान पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है ।उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे से अपने बयान में कहा था कि कुछ लोग मस्जिदों की खुदाई करके हिंदुओं के बड़े नेता बनने की कोशिश कर रहे। जिसकी साधु संतों ने आलोचना भी की थी।
इंदौर से ओंकारेश्वर जाएंगे–
संघ प्रमुख मोहन भागवत इंदौर में संघ के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ओंकारेश्वर जाएंगे। जहां पर वह साध्वी ऋतंभरा के आश्रम मैं जाएंगे और रात्रि विश्राम वही कर सकते हैं। ओंकारेश्वर में स्वयंसेवक के कुटुंब प्रबोधन प्रबोधन का कार्यक्रम है ,जहां पर स्वयंसेवक अपने परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे ।इस समय संघ अपने पांच परिवर्तन की योजना को पूरे देश में अलग-अलग आयोजन के माध्यम से प्रसारित कर रहा है।
पंच परिवर्तन के माध्यम से सामाजिक महत्व के मुद्दों पर पर ध्यान–
शताब्दी वर्ष में पूजनीय सरसंघचालक मोहन भागवत जी द्वारा पंच परिवर्तन (सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, ‘स्व’ आधारित जीवन शैली और नागरिक कर्तव्य) को समाज में लेकर जाने की चर्चा की गयी है, उसे भी संघ द्वारा समाज में व्यापक रूप से पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इन पंच परिवर्तनों को संघ के विभिन्न कार्यों के माध्यम से समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का कार्य होगा।