Breaking NewsNewsTop Newsछत्तीसगढ़

एक पत्रकार जिसकी जान उसकी एक खबर के चलते गई भ्रटाचार को उजागर करना पड़ गया भारी

प्रवक्ता.कॉम बीजापुर /रायपुर दिनांक 4.1.25

Join WhatsApp


जब भी समस्या से पीड़ित कोई व्यक्ति,किसी पत्रकार को अपनी समस्या बताता है ,तो पत्रकार उसे पूरी ईमानदारी से सरकार और जनता के सामने लाने का प्रयास करता है। पत्रकार के विषय में यह भी कहा जाता है कि उसे विद्रोही की तरह होना चाहिए, एक सच्चा पत्रकार कभी भी किसी सत्ता का गुलाम नहीं हो सकता। पत्रकारिता के इसी मानदंड पर चलना छत्तीसगढ़ में बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर को भारी पड़ गया। उसके द्वारा एक सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार को उजागर करने की उसकी अपनी ही एक स्टोरी उसकी मौत का कारण बन गई ।भ्रष्टाचार को उजागर करने से नाराज सड़क के ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उसके भाई रितेश चंद्राकर को इतनी नागवार लगी कि उन्होंने उसे मौत दे दी।


क्या थी हत्या की वजह ,और कब गायब हुआ मुकेश चंद्राकर–

बस्तर के बीजापुर में अपने खुद का एक न्यूज चैनल चलाने वाले युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण पर एक स्टोरी की थी । जिस सड़क के निर्माण में भ्रष्टाचार को उन्होंने उजागर किया था ।उसे बनाने वाले ठेकेदार का नाम सुरेश चंद्राकर है ।इस सड़क के निर्माण की लागत लगभग 120 करोड़ के आसपास है। सड़क की गुणवत्ता पर किए गए सवालों के चलते प्रशासन ने सड़क निर्माण पर एक जांच कमेटी गठित कर दी थी ,ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए उसे उखाड़ कर दोबारा बनाने के लिए कहा था ।पत्रकार की खबर से नाराज ठेकेदार और उसके भाई ने मुकेश चंद्राकर से मिलकर चर्चा करने का प्रयास किया। मुकेश चंद्राकर उनसे नहीं मिलना चाहता था ,फिर एक दिन 1 जनवरी को वह उनसे मिलने के बाद दोबारा किसी को भी नहीं दिखा ।जब भाई के नहीं आने के बाद मुकेश चंद्राकर के छोटे भाई योगेश चंद्राकर ने पुलिस में रिपोर्ट की तब जाकर पुलिस ने जांच प्रारंभ किया। ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के एक परिसर जिसमें काम करने वाले वर्कर्स रहते थे उसी परिसर के एक सेप्टिक टैंक में ताजा प्लास्टर देखकर पुलिस को शक हुआ। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के अनुसार पंचनामा करके जब टैंक के प्लास्टर को तोड़ा गया ,तब पत्रकार मुकेश चंद्राकर की डेड बॉडी बरामद हुई ।पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि आखरी बार मुकेश चंद्राकर के मोबाइल फोन पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई रितेश चंद्राकर का कॉल आया था ।इस मामले में बस्तर आईजी पी .सुंदर राज ने भी हत्या के कारणों की जांच की बात कही है उन्होंने कहा है की हत्या के मोटिव की पड़ताल जारी है।


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की नजदीकी होने का फोटो वायरल , बीजेपी के कहा कांग्रेसी संरक्षण–

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के साथ ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की नजदीकी का एक फोटो जो सोशल मीडिया में वायरल है । जिसके चलते बी जे पी इस हत्या कांड में कांग्रेसी कनेक्शन ढूंढने की कोशिश कर रही है।
क्योंकि दीपक बैज ने ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस के एक प्रकोष्ठ में प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई थी।
मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए कड़ी कार्यवाही का दिया निर्देश–


छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार की इस तरह से हुई निर्मम हत्या पर छत्तीसगढ़ में उबाल है पत्रकार संगठन आक्रोशित है ।सरकार से बड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

इस सनसनीखेज हत्या की पूरे देश में चर्चा है , बस्तर में गहरी नाराजगी –
छत्तीसगढ़ में हुए इस हत्याकांड की गूंज पूरे देश तक गई है ।कई राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल और अखबारों में भी इसे प्रमुखता से दिखाया गया है ।कांग्रेस ने सरकार से सवाल किया है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति कब ठीक होगी ।कांग्रेस नेता सुबोध हरितवाल ने पूछा है कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून को क्या हो गया है ?कहां है कानून ,कांग्रेस इस घटना के बाद से ही सरकार पर हमलावर है। मुकेश चंद्राकर को न्याय मिले इसके पत्रकार और बस्तर सहित छत्तीसगढ़ के लोग सरकार से कड़ी कार्यवाही चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button