नक्सलियों ने डी आर जी फोर्स की स्कॉर्पियो को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ाया 9जवानों को मौत
गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि,जवानों की नक्सल विरोधी कार्यवाही से बौखलाए हैं नक्सली
प्रवक्ता.कॉम /बीजापुर /छत्तीसगढ़/ 6 जनवरी/25
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से 40 किलोमीटर दूर कुटरु के अंबेली गांव में नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट करके डी आर जी फोसर्चिंग वाहन को उड़ा दिया। जिस जगह पर ब्लास्ट हुआ उस जगह पर 7 से 8 फीट गड्ढे बन गए हैं आईडी ब्लास्ट इतना ताकतवर था कि वाहन के टुकड़े टुकड़े होकर 30 फीट तक दूर उछल गए ।जवानों शव क्षत विक्षत होकर घटना स्थल पर बिखरे पड़े हैं ।यह घटना उस समय हुई जब नक्सल ऑपरेशन में लगे हुए जवानों की एक गाड़ी सर्चिंग कर वापस आ रही थी। इस घटना में वाहन पर सवार सभी 9 लोगों के मारे जाने की सूचना है । वाहन एक स्कॉर्पियो गाड़ी थी जिसमें सवार आठ जवान और एक ड्राइवर की मौत हुई है
मुख्यमंत्री ने जवानों को दी श्रद्धांजलि–
मुख्यमंत्री इस समय महासमुंद के दौरे पर हैं ।जहां उन्हें घटना की जानकारी मिली । मुख्यमंत्री सहित उपस्थित समूह ने मौन धारण करके शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने नक्सलियों के कायराना करतूत की निंदा करते हुए कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ आपरेशन में तेजी लाई जाएगी उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया
पुलिस सर्चिंग जारी है।
गृह मंत्री अमित शाह ने दुख व्यक्त किया·
इस घटना की सूचना मिलने पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी शहीद जवानों के प्रति संवेदना जताते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दिया है ।
अमित शाह ने यह भी कहा है कि मार्च 2026 तक हर हाल में नक्सलियों को खत्म करके रहेंगे। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट भी किया है।