एबीओ व्याख्याता और शिक्षकों के स्थानांतरण आदेश जारी, आचार संहिता के पहले और बाद में भी स्थानांतरण सूची जारी होगी
कल आचार संहिता की घोषणा के पहले और सूची आ सकती है , लगभग 20से अधिक सूची समन्वय में लंबित
रायपुर प्रवक्ता .कॉम दिनांक 19 जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ में इन दिनों शिक्षक संवर्ग के अलग अलग तारीख पर स्थानांतरण की सूची जारी होने का दौर जारी है।
इस समय 15 से 20 अलग अलग सूची मुख्यमंत्री समन्वय समिति के समक्ष लंबित है ।बताया जा रहा है कि अगर 21 तक और सूची जारी होगी।
कल आचार संहिता लग सकती है·
शिक्षकों के स्थानांतरण की सूची अभी भी मंत्रियों के अनुशंसा सहित मुख्य मंत्री समन्वय को भेजे गए हैं ।जिनमें से कुछ फ़ाइल मंत्रालय में सचिव और डी पी आई के स्तर पर लंबित हैं ।ये सूची आचार संहिता के कारण लटक सकते हैं ।
अगर आचार संहिता की घोषणा 21 जनवरी हो होती है तो उसके बाद फिर से मुख्यमंत्री समन्वय से शिक्षकों के स्थानांतरण जारी रहेंगे।
दिनांक 18जनवरी को अवर सचिव आर पी वर्मा के द्वारा जारी तीन अलग अलग सूची में टी संवर्ग , ई एल बी संवर्ग के शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी , व्याख्याता ,शिक्षक और सहायक शिक्षक एल बी के शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है।