Breaking NewsTop Newsछत्तीसगढ़निकाय निर्वाचन 2024–25निर्वाचन आयोग
Trending
राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता शून्य घोषित किया
ग्रामीण क्षेत्रों में सभी जारी रहेगी आदर्श आचरण संहिता
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 15 फरवरी 2025
त्रि स्तरीय नगरीय निकाय के परिणाम आने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने आज दिनांक 15.2.25 को जारी अपने निर्देश में समस्त जिला कलेक्टरों को लिखा है ।

जिसके अनुसार नगर पालिकाओं के आम एवं उपचुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता जो कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदेश क्रमांक एफ/54/2001/ तीन (दो)/न. पा./समय–अनुसूची/2025/ 3236 दिनांक 20.1.25 के अनुसार आम एवं उप चुनाव ,नगर पालिकाओं में संपन्न कराने के लिए समय अनुसूची जारी किया गया था।
दिनांक 15.2.25 को मतगणना सम्पन्न हो चुकी है। अतएव नगर पालिकाओं ,नगर निगम के क्षेत्रों में प्रभावी आर्दश आचरण संहिता प्रभाव शून्य घोषित की जाती है।