सरकार किसी भी अशासकीय विद्यालय को पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा में शामिल होने के लिए बाध्य नहीं कर सकती – छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा अधिकारी को न्यायालय के आदेश का पालन करने हुए निर्देश जारी कर दिया है
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 6मार्च गुरुवार2025
पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा लेने के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ के निजी स्कूलों में हड़कंप सी मची थी ।जिसके बाद उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया था ,की उन्हें पांचवी आठवीं परीक्षा के इस पैटर्न से बाहर रखा जाए ।इसके पीछे का तर्क यह था की निजी स्कूलों में सरकार के द्वारा जारी पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाई नहीं होती है फिर कैसे उनके विद्यार्थी छत्तीसगढ़ शासन के इस केंद्रीयकृत परीक्षा में बैठकर पास हो सकेंगे । विभाग के द्वारा उनके आग्रह को अस्वीकार करने के बाद निजी स्कूल प्रबंधन एवं पालक संघ के पदाधिकारी ने उच्च न्यायालय का रुख किया था। जिस पर उच्च न्यायालय के द्वारा इस सत्र के लिए निजी स्कूलों को पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा में शामिल होने की बाध्यता से मुक्त रखने का निर्णय पारित किया गया है।
राज्य शासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को न्यायालय के आदेश का पालन करने को कहा–

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग महानदी मंत्रालय के द्वारा अवर सचिव आर पी वर्मा ने आदेश क्रमांक एफ 6–26/2024 / 20–1 दिनांक 6.3.2025 को एक निर्देश जारी करके छत्तीसगढ़ के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का परिपालन करने को कहा है उनके द्वारा जारी 2 बिंदुओं के निर्देश के अनुसार संदर्भित पत्र दिनांक 3.12 .24 को केंद्रीयकृत परीक्षा के निर्देश दिए गए थे। अशासकीय विद्यालय प्रबंधन समिति तथा पालक संघ के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिकाएं wps/899 /2025तथा wps/1145/2025 एवं wps/1158 दायर की थी जिसके अनुसार दिनांक 3.3.2025 को माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश पारित किया गया है।
(1 )जो अशासकीय विद्यालय सत्र 2025 में पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें इस सत्र की छूट दी जाए। जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की किसी भी अशासकीय विद्यालय को सत्र 24–25 की कक्षा पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीय कृत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए बाध्य नहीं न जाए।
(2) ऐसे अशासकीय विद्यालय जो सत्र 24–25 की कक्षा पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीय कृत परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें परीक्षा में सम्मिलित किया जाए।