Newsकर्मचारी जगतछत्तीसगढ़

महंगाई भत्ता सहित विभिन्न मांगों को लेकर कर्मचारी संगठनों की बड़ी बैठक 26 जून को इंद्रावती भवन में होगी प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ ने फेडरेशन संयुक्त मोर्चा सहित सभी संगठन को किया आमंत्रित

कर्मचारी संगठनों में बिखराव का फायदा उठा रही है सरकार , लंबित मंहगाई भत्ता तथा डी. ए. एरियर की मांग को लेकर बैठक सभी संगठनों को एक जुट होना समय की पुकार - अटेरिया

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 24 जून 2025

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ के प्रांतांध्यक्ष करन सिंह अटेरिया द्वारा प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों के सभी संगठनों से आपसी मतभेद भूलकर एक होने की अपील की गई है। अटेरिया द्वारा बताया गया है कि कर्मचारी संगठनों में आपसी मदभेद होने के कारण पूर्ववतएँ सरकारों एवं वर्तमान सरकार द्वारा समय पर मंहगाई भत्ता नही देने तथा डी.ए. एरियर्स की राशि का भुगतान नहीं किये जाने से भारी आर्थिक हानि का खमियाजा हमारे सभी अधिकरी कर्मचारी साथियों को उठाना पड़ रहा है। हम सब संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी अपनी अहम (इगो) वाली मानसिकता को छोड़कर एक साथ बैठकर मंहगाई भत्ता तथा डी.ए. एरियर्स जैसे कॉमन मुद्दे पर विचार करने हेतु दिनांक 26.06.2025 गुरूवार (समय 1:00 बजे से 3:00 बजे तक) को इन्द्रावती भवन नया रायपुर में बैठक आयोजित किया जाना है। जिसमें छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष तथा पदाधिकारी गण, छत्तीसगढ़ राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष तथा पदाधिकारी गण, शासकीय अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक एवं फेडरेशन से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, कर्मचारी अधिकारी महासंघ के संयोजक एवं महासंघ से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, संयुक्त मोर्चा के संयोजक एवं मोर्चा से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, शिक्षक फेडरेशन के संयोजक, एवं फेडरेशन से जुड़े सभी प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के संयोजक एवं सभी प्रांतीय पदाधिकारी गण, छत्तीसगढ़ राज्य पेंशनर फेडरेशन के संयोजक एवं सभी पेंशनर संघों के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालयीन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष तथा पदाधिकारी गण, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष तथा पदाधिकारी गण अनियमित कर्मचारी ऐसोसिएशन के संयोजक एवं सभी प्रांतीय अध्यक्ष गण, अध्यक्ष लघु वेतन कर्मचारी संघ, अध्यक्ष चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ, समस्त वाहन चालक संघों के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण तथा निगम/मंडल बोर्ड/आयोग के प्रांतीय अध्यक्ष व पदाधिकारी गणों से दिनांक 26.06.2025 को इन्द्रावती भवन नया रायपुर आयोजित बैठक में अधिकारी कर्मचारियों के मंहगाई भत्ता तथा डी.ए. एरियर्स जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार करने हेतु 02 प्रतिनिधियों के साथ उपस्थित होकर सहयोग प्रदान करने की अपील की गई है।


——————

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button