शिक्षा विभाग में 2 संयुक्त संचालक 10 डीईओ कई बीईओ और लिपिकों के स्थानांतरण की जंबो लिस्ट जारी, शिकायत वाले कई डीईओ बीईओ पर सरकार अभी भी मेहरबान

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 10 जुलाई 2025
शिक्षा विभाग में आज स्थानांतरण की जंबो लिस्ट जारी की गई है, जिसके तहत दो संभागीय संयुक्त संचालक राकेश पाण्डेय उपसंचालक ई संवर्ग को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर से प्रभारी संयुक संचालक शिक्षा संभाग बस्तर और संजीव गुप्ता उप संचालक लोकशिक्षण संचालनालय रायपुर को प्रभारी संयुक संचालक शिक्षा संभाग सरगुजा बनाया गया है।
रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल को डीईओ के पद से हटाकर डाइट भेज दिया गया है। उनके स्थान पर हिमांशु भारतीय को फिर से रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया है। कबीरधाम प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी योगदास साहू को डाइट प्राचार्य खैरागढ़ स्थानांतरित करते हुए प्राचार्य एफ आर वर्मा शासकीय उच्च माध्यमिक शाला भेंड़रीकला को प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम बनाया गया है। अवर सचिव आर पी वर्मा के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में 183 नाम हैं जिनमें क्लर्क सहित , स्पोर्ट टीचर के नाम शामिल हैं।






गंभीर शिकायत वाले अभी भी जमे हैं ,दागी नहीं हटने से हुई हैरानी आखिर चल क्या रहा है ?
इस सूची में कई ऐसे डी ई ओ और बी ई ओ के नाम नहीं हैं जिनके खिलाफ गंभीर शिकायतें बी जेपी कार्यकर्ताओं और संघ की तरफ से की गई थी ,उनके नाम नहीं होने से सोशल मीडिया में लोग हैरानी जता रहे हैं।
डीपीआई में जमे अधिकारी की हुई थी शिकायत –
डी पी आई में सालों से जमे हुए अधिकारियों को नहीं हटाया गया है। मुख्यमंत्री को कुछ एक नाम दिए गए थे जिन्हें हटाए जाने की चर्चा तो थी पर नहीं हटाए गए।
शिक्षकों के नाम नहीं हैं सरकार से नाराजगी जारी रहेगी ·
वाट्सअप पर स्थानांतरण के कई ग्रुप बने हुए हैं जिनमें दिन भर आपसी ट्रांसफर के लिए जोड़ी तलाश की जा रही है। शासन ने शिक्षकों के लिए स्थानांतरण नीति 2025 में स्थानांतरण पर रोक लगा दिया है जिससे सरकार के प्रति स्थानांतरण की प्रतीक्षा कई साल से कर रहे शिक्षकों में आक्रोश है।