कर्मचारियों की हड़ताल से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते बढ़े मुख्यमंत्री ने किया 2 प्रतिशत वृद्धि का ऐलान डीए से ज्यादा महत्वपूर्ण देय तिथि से एरियर का भुगतान

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 19, अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ में अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले 100 सौ से अधिक कर्मचारियों से जुड़े अलग अलग संगठन 22 अगस्त को आंदोलन करने वाले हैं । छत्तीसगढ़ सरकार से मोदी की गारंटी के तहत किए गए मांगो की पूर्ति के लिए इस आंदोलन की जोर शोर से तैयारी हो रही हैं।
इसी बीच आज कैबिनेट बैठक के बाद सरकार की तरफ से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी वृद्धि की घोषणा मुख्यमंत्री ने किया है ।अभी इसके आदेश जारी नहीं हुए हैं लेकिन इस घोषणा से कर्मचारियों के 22 अगस्त के प्रस्तावित आंदोलन को कितना प्रभावित होगा यह देखना है ।हो सकता है यह आंदोलन ही स्थगित न हो जाए।

अलग अलग कर्मचारी संगठन के प्रतिनिधि सोशल मीडिया में पोस्ट करके इसके लिए सरकार को बधाई भी दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने डी ए में वृद्धि की घोषणा करके मास्टर स्ट्रोक मार दिया है। क्योंकि इसके बाद कर्मचारियों की कौन कौन से प्रमुख मांगों के लिए कर्मचारी सड़क पर उतरते हैं ।इस पर सभी की नज़रें जमीं हुई हैं।
अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई है। हड़ताल इस घोषणा के बाद किस तरह से होगा । इस निर्णय का कर्मचारी इंतजार कर रहे हैं।
डी ए एरियर की व्यवस्था बहाली के लिए संघर्ष जरूरी ·
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को विलंब से महंगाई भत्ता मिलने के बाद देय तिथि से मिलने वाली एरियर की राशि का भुगतान सरकार की तरफ से नहीं किया जा रहा है ।यह व्यवस्था कांग्रेस की सरकार में भूपेश बघेल के समय से शुरू हुई है, जबकि मध्यप्रदेश और अन्य राज्यों में देय तिथि से एरियर की राशि का भुगतान करने की व्यवस्था है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा से भी ज्यादा जरूरी और आवश्यक देय तिथि से एरियर की राशि भुगतान की जो व्यवस्था खत्म हो गई है, उसे फिर से प्रारंभ कराने की है। छत्तीसगढ़ के कर्मचारी संगठन भी यही चाहते हैं लेकिन इसके लिए किस हद तक संघर्ष किया जाएगा परिणाम उसी पर निर्भर करेगा।





