
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 6 सितंबर 2025
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे श्रद्धेय शांताराम जी का 93 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हुआ। वे बैंक की नौकरी छोड़कर प्रचारक निकले थे। मध्यप्रदेश सागर में जिला प्रचारक, रायपुर विभाग प्रचारक, छत्तीसगढ़ प्रान्त के प्रथम प्रान्त प्रचारक, मध्यक्षेत्र के प्रचार प्रमुख एवं सम्पर्क प्रमुख जैसे संघ दायित्व को कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। मृदुभाषी, घोष में शंख वादक व अच्छे गीत गायक थे।

उनके वात्सल्यपूर्ण स्नेह की अमिट छाप स्वयंसेवकों को सदैव प्रेरित करते रहेगी।
अंतिम दर्शन कल शनिवार 06 सितम्बर को सुबह 07.00 बजे से 10.00 बजे तक जागृति मंडल, गोविंद नगर, रायपुर में प्राप्त होगा।
तत्पश्चात अंतिम संस्कार के लिए 10.30 बजे प्रस्थान कर अंत्येष्टि दोपहर 01.00 बजे श्री हरिहर क्षेत्र मदकू द्वीप में होगी।
संघ के स्वयं सेवकों ने दी श्रद्धांजलि

परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना हैं कि, दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देते हुए सदगति प्रदान करें।
हम सभी उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं