KorbaNewsकर्मचारी जगतछत्तीसगढ़
Trending

छ.ग. कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन कोरबा के नववर्ष 2026 कैलेंडर का मंत्री लखनलाल देवांगन ने किया विमोचन

इस अवसर पर उन्होंने फ़ेडरेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारी एवं अधिकारी किसी भी शासन व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, और उनके हितों के लिए संगठित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं।

कोरबा प्रवक्ता.कॉम 24 जनवरी 2026

Join WhatsApp


छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के करकमलों से छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन, जिला कोरबा द्वारा प्रकाशित नववर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का भव्य एवं गरिमामय विमोचन किया गया। यह अवसर कर्मचारी-अधिकारी एकजुटता, संगठनात्मक सशक्तिकरण एवं नववर्ष के प्रति सकारात्मक संकल्प का प्रतीक रहा।

कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम फ़ेडरेशन के जिला संयोजक जगदीश प्रसाद खरे, उप संयोजक तरुण सिंह राठौर एवं महासचिव ओमप्रकाश बघेल के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में फ़ेडरेशन के प्रमुख पदाधिकारीगण—
तरुण प्रकाश बैष्णव, रामकपूर कुर्रे, लोकनाथ सेन, शंकर दयाल साव, श्री एस.के. द्विवेदी, प्रभात शर्मा, नकुल सिंह राजवाड़े, टी.आर. कुर्रे, विनय कुमार झा, श् पीयूष निर्मलकर, नित्यानंद यादव, मान सिंह राठिया, पी.पी.एस. राठौर, के.डी. पात्रे, श्री ओमप्रकाश प्रधान, श्री कीर्ति लहरे, विनोद सांडेय, अनिल रात्रे, दिनेश सिंह, सनत राठौर, राजेंद्र मिश्रा, दुरेश चौहान, विनय राय, तुमेश्वर राठौर एवं सुखीराम कश्यप की सक्रिय उपस्थिति रही।

मंत्री लखन लाल देवांगन जी ने इस अवसर पर फ़ेडरेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि कर्मचारी एवं अधिकारी किसी भी शासन व्यवस्था की रीढ़ होते हैं, और उनके हितों के लिए संगठित प्रयास अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने नववर्ष 2026 के लिए सभी कर्मचारी-अधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

विमोचन कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से पधारे कर्मचारी-अधिकारी साथियों की गरिमामयी उपस्थिति एवं सहभागिता से आयोजन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा। फ़ेडरेशन पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों, सहभागी साथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए नववर्ष में संगठन को और अधिक सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button