News

आखिर दो साल से कबीरधाम के पंडरिया में दो बी .ई .ओ कैसे कार्य करते रहे ? सहायक संचालक को मिला बी. ई. ओ.का प्रभार

लोकशिक्षण संचालनालय और जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश निरस्त करने की कारवाही क्यों नहीं की


कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड में भूपेश बघेल की सरकार में बी ई ओ का आदेश लेकर आए व्याख्याता फिरोज खान 2022 से बी ई ओ कार्यालय पंडरिया में केवल हस्ताक्षर कर रहे हैं ।उनको बी ई ओ का प्रभार नहीं देकर सहायक संचालक एम .के.गुप्ता को आगामी आदेश तक विकासखंड शिक्षा अधिकारी का प्रभार दिया गया है।आज कल कबीरधाम जिला शिक्षा अधिकारी प्रभार वाले बहुत से आदेश निकाल रहे हैं ।इससे पहले उन्होंने 3 सहायक सहायक प्रभारी विकास खंड अधिकारी अपने आदेश से नियुक्त किए थे। जिनकी बड़ी चर्चा है, कि आखिर इस तरह के आदेश किन नियमों और मापदण्ड के तहत निकाले गए ।

Join WhatsApp


लोक शिक्षण संचालनालय की गैर जिम्मेदाराना रवैया को देख लीजिए कि उप मुख्यमंत्री के गृह जिले में दो बी ई ओ कार्य करते रहे ।अभी भी व्याख्याता फिरोज खान जो 2साल से बी . ई . ओ. का आदेशक लेकर बैठे हैं उनका क्या होगा । अभी तक जिला शिक्षाधिकारी के द्वारा उनको प्रभार देने के संबंध में कोई आदेश प्रसारित नहीं किया गया है ।सवाल यह है कि लोक शिक्षण संचालनालय जिसकी जिम्मेदारी बनती है पूरे प्रदेश के शिक्षा अमले को मॉनिटरिंग और नियंत्रित करने की उसने प्राचार्य जी पी बनर्जी के विकास खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर इतने वर्ष तक रहने के बाद भी व्याख्याता फिरोज खान के आदेश को निरस्त करने के संबंध कोई कार्यवाही क्यों नहीं की ,आखिर दो दो बी ई ओ क्यों कार्य करते रहे ?इस संबंध में स्कूल शिक्षा सचिव को क्या जानकारी भेजी गई है।
। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ इस पूरी अव्यवस्था को लेकर जल्द ही उप मुख्यमंत्री से मिलकर यहां की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग को लेकर चर्चा करेगा।जिले भर में वर्षों से जमे अधिकारियों को बदलने की जरूरत है ।

खबर मिली है कि कई लोग जी .पी,.बनर्जी के निलंबित होने के बाद बी. ई. ओ .बनने के लिए नेताओं के चक्कर लगा रहे थे। इसी बीच जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा सहायक संचालक एम. के.गुप्ता को प्रभारी बी. ई. ओ.बनाए जाने के बाद भी कई सवाल जस के तस बने हुए हैं कि फिरोज खान के बी. ई. ओ. वाले आदेश का क्या होगा ।लोकशिक्षण संचनालय इस पर किस तरह की कार्यवाही करेगा यह एक दो दिन में साफ हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button