रैली निकालकर शिक्षक साझा मंच ने युक्तियुक्त करण में हुई गड़बड़ियों का किया पर्दाफास जिला प्रशासन को दिया ज्ञापन: आदेश रद्द होने चाहिए ओम प्रकाश बघेल
प्रदेश भर में अव्यवस्थाओं और भ्रटाचार के आरोप के चलते छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय प्रकिया को कर सकता है निरस्त

कोरबा प्रवक्ता.कॉम 11 जून 2025
छत्तीसगढ़ प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी एवं रिक्त पदों के प्रतिकूल असमानता को दूर करने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा युक्तियुक्तकरण की योजना लाई गई
शिक्षा सचिव के निर्देशों की उड़ाई धज्जियां नहीं दिया दावा आपत्ति का उचित अवसर –
शिक्षक संघ के प्रतिनिधि ओम प्रकाश बघेल ने जिला स्तरीय युक्ति युक्त करण सहित विकासखंड स्तरीय समिति को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिले में जिम्मेदार अधिकारियों ने युक्ति युक्त करण में जो लापरवाही बरती है । वह अत्यंत ही निंदनीय है ।

जिले की सहित पूरे प्रदेश में युक्ति युक्तकरण की प्रकिया हो सकती है निरस्त –

योजना के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन के दोष रहित युक्तियुक्त करण करने कड़ी निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन को अँधेरे मे रखकर जिला एवं ब्लॉक स्तर के विभागीय अधिकारी पारदर्शि एवं विसंगति रहित युक्तियुक्त करण न कर कॉउन्सिलिंग के पूर्व अतिशेष शिक्षकों को दावा आपत्ति का नैसर्गिक अधिकार से वंचित करते हुए जमकर भ्रष्टाचार एवं अतिशेष शिक्षकों का चिन्हानकन में बड़ी मात्रा मे गड़बड़ी एवं घाल मेल किया गया जिससे सरकार एवं जिला प्रशासन की छवि धूमिल हुई है जब भ्रष्टाचार एवं की गई दोष पूर्ण अतिशेष शिक्षकों का चिन्हकन, कनिष्ठ के स्थान पर वरिष्ठ को अतिशेष किया जाना,एकल शिक्षकीय संस्था को छुपाया जाना, अपने चहेतों को शहरी रिक्त पदों पर पदंाकन, विषय आधारित कला एवं विज्ञान मे बड़ा घपला,बिना दावा आपत्ति अतिशेष सूची मे बड़ी मात्रा मे परिवर्तन, जैसे विसंगति पूर्ण युक्तियुक्त करण का पोल जिला प्रशासन के सामने खुला तो लगातार खंड स्तर के अनेक अधिकारी/कर्मचारी निलंबित हो रहे हैं ।
इससे स्पष्ट ज्ञात होता है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा अतिशेष शिक्षकों के चिन्हानकन में गड़बड़ी एवं भ्रष्टाचार किया गया है उक्त गड़बड़ी को पर्दाफाश करने छत्तीसगढ़ शिक्षक साझा मंच के द्वारा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में 10 जून 2025 को साक्षय एवं सबूत के साथ पोल खोल रैली के माध्यम से जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टरों को ज्ञापन सौपा गया यदि जिला प्रशासन द्वारा गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एवं जिन शिक्षकों के हितों को अनदेखा करते हुए गड़बड़ी की गई है उनमें सुधार नहीं किया जाता तब तक शिक्षक साझा मंच चुपचाप नहीं बैठेगी लगातार इसके विरोध में धरना आंदोलन शाला बहिष्कार करती रहेगी सरकार एवं जिला प्रशासन को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेनी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की स्थिति विभागीय अधिकारियों के द्वारा ना किया जा सके और शिक्षकों के हितों का संरक्षण हो सके शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ द्वारा प्रत्येक जिले में युक्तियुक्त करण में हुई गड़बड़ी को लेकर 10 जून को ज्ञापन सौपा गया है इसी कड़ी में कोरबा जिले में भी बड़ी मात्रा में हुई भ्रष्टाचार एवं गड़बड़ी का पर्दाफाश करने को लेकर 10 जून को घंटाघर ओपन थिएटर से प्रभावित शिक्षकों एवं पदाधिकारियों द्वारा रैली निकाल कर कलेक्ट्रेट कोरबा मे तहसीलदार कोरबा प्रदीप पटेल को कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, शिक्षा संचालक को ज्ञापन सौपा गया उक्त ज्ञापन एवं पोल खोल रैली मे शिक्षक साझा मंच के प्रमुख पदाधिकारी डॉ गिरीश केशकर, ओमप्रकाश बघेल, विपिन यादव, तरुण प्रकाश बैष्णव, नोहर चंद्रा, नित्यानंद यादव, टी आर कुर्रे,हरिराम पटेल, कीर्ति लहरे, भगत रत्नायका सुखीराम कश्यप, जीवन बघेल, एवं जिले के सैकड़ो प्रभावित शिक्षक शामिल हुए