प्राकृतिक खूबसूरती और सुकून को समेटे हुए है मध्यप्रदेश का “अजगर ” गाँव
रानीखेत,महाबलेश्वर, दार्जिलिंग की अनुभूति होगी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से 230 किलोमीटर और कबीरधाम से 100 कि. मी.की दूरी पर स्थित एक गांव है अजगर जो कि चारों तरफ मैकल पर्वत की श्रेणियों से घिरा ,अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है ।सब तरफ हरियाली है , इस समय यहां के खेतों में लगे सरसों के पीले फूल ऐसे लगे हैं जैसे पीले रंग से इस गांव की सजावट की गई हो।
ऐसा लग रहा था मानो हम किसी मशहूर हिल स्टेशन में आ गए हों यहां की प्राकृतिक खूबसूरती इतनी सुकून देने वाली है यहां से जाने का मन नहीं करेगा। आपको लगेगा कि आप मशहूर पर्यटन केंद्र” रानी खेत” में आ गए हैं।
यहां खेतों के बीच बने घर की संरचना इतनी सुंदर है , कि देखते ही रह जाएंगे।गांव में बैगा जनजाति के लोग निवास करते हैं। इनकी प्राकृतिक खेती और पशुपालन के प्रति लगाव व प्रेम आपको प्रभावित करेगा । आज शहरों एवं कस्बों में लोग गाय तो पालते हैं लेकिन उनको घर में नहीं रखते सड़कों पर ऐसे जो छोड़ देते हैं लेकिन यहां ऐसा बिल्कुल भी नहीं है ,बैगा व जनजातीय लोग ये परिवार की तरह उनका पालन पोषण करते है। यहां चारों ओर इतनी सुंदरता फैली हुई है कि यहां बॉलीवुड के फिल्म की शूटिंग की जा सकती है।आसपास सुंदर झरने एवं प्राचीन बड़ी बड़ी बावड़ियों हैं जहां से गांव के जनजातीय समुदाय अभी भी पीने और अन्य कार्यों के लिए पानी के आवश्यकता की पूर्ति करते हैं।
यहां आकर आप होम स्टे लेकर जनजातीय संस्कृति से रूबरू और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं ।