EducationNewsPolicy newsछत्तीसगढ़
Trending

बरसात से पहले राज्य के सभी पीएमश्री स्कूल में लगेंगे वाटरहार्वेस्टिंग सिस्टम

रायपुर में 11 पीएमश्री स्कूल, प्रत्येक स्कूल के लिए 75 हजार रुपए

Join WhatsApp

सिटी रिपोर्टर. रायपुर प्रवक्ता. कॉम 21मार्च 2025

रायपुर । छत्तीसगढ़ सभी पीएमश्री स्कूल में बरसात से पहले वाटरहार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियां भी शुरू हो गई है। राज्य में कुल 211 पीएमश्री स्कूल संचालित हैं। वहीं रायपुर में 11 स्कूल पीएमश्री है। सभी स्कूलों में वाटरहार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए 75 हजार रुपए भी दिए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि स्कूलों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बरसात से पहले ही लगवाए जाएंगे। ताकि उसका सही सिस्टम का उपयोग हो सकें। इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है। जल्द ही स्कूलों में काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

  • राज्य में 341 पीएमश्री स्कूल स्वीकृत

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अब तक 341 स्कूल पीएम श्री की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। राज्य में पहले चरण में 211, तीसरे चरण में 52 और चौथे चरण में 78 स्कूल शामिल किए गए हैं। चौथे चरण में शामिल सभी स्कूल में कक्षा पहली से 12 वीं तक क्लास हैं। पहले चरण में पीएमश्री योजना के तहत शामिल किए गए स्कूलों को अपग्रेड किया जा चुका है, बाकि स्वीकृत स्कूलों को अपग्रेड किया जा रहा है।

राज्य में 36.15 प्रतिशत स्कूल में ही रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, ये नेशनल से बेहतर–

राज्य में कुल 56 हजार 615 स्कूल संचालित है। जिसमें से केवल 20 हजार 467 स्कूलों में ही रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम है। यानी कि राज्य के 36.15 प्रतिशत स्कूल में ही रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ है और लगभग 63.85 फीसदी स्कूल में इसकी कोई सुविधा नहीं है। लेकिन ये परसेंटेज नेशनल के परसेंटेज से काफी बेहतर है। देश में मात्र 28.4 फीसदी स्कूल में ही रैनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा हुआ हैं।

डीएमसी का कहा है –

रायपुर के सभी 11 पीएमश्री स्कूल में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की व्यवस्था की जानी है। बरसात से पहले इसकी तैयारी की जा रही है।

केएस पटले, डीएमसी समग्र शिक्षा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button