भारतविश्व

बांग्लादेश की PM शेख हसीना ने की सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी से की मुलाकात

दिल्ली: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाक़ात की। इस बात की जानकारी कांग्रेस ने ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी।
बता दें कि शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शनिवार (08 जून) को दिल्ली पहुंचीं थी। इसके बाद उन्होंने बीते दिन रविवार (09 जून) को राष्ट्रपति प्रांगण में पीएम मोदी की शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे सहित भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।

Related Articles

Back to top button