NewsInternationalTop News

दिव्यांगता को हराकर बसंत की प्रतिभा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया तक गई ,सुप्रसिद्ध अमेरिकी लेखिका “हेलन केलर” के नाम से दिए जाने वाले अवार्ड से सम्मानित

हेलन केलर अवॉर्ड अमेरिकी फाउंडेशन फॉर ब्लाइंड संगठन के द्वारा दिया जाता है, हेलन केलर अमेरिकी महिला थी जिन्होंने अंधी, बहरी और गूंगी होते हुए भी जीवन भर उनके लिए कार्य किया


ये कहानी है छत्तीसगढ़ के एक दिव्यांग कलाकार जो आत्मविश्वास से परिपूर्ण और अनेक बच्चों और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनकर कार्य कर रहेबसंत साहू की है धमतरी जिले के कुरूद में रहने वाले दिव्यांग समाजसेवी और चित्रकार बसंत साहू  को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फोन करके जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही हेलन केलर अवार्ड 2024 से सम्मानित होने पर बधाई दी है।बसंत के चित्रकारी की हर रेखा अपने आप में एक संदेश है ,अपनी चित्रकारी के माध्यम से उन्होंने मानवीय संवेदना के विभिन्न रूपों को उकेरा है अपनी इसी प्रतिभा के कारण बसंत की प्रक्रिभा ने अपनी पहचान छत्तीसगढ़ के महासमुंद से निकलकर विदेशों तक बनाई है । बसंत साहू को अमेरिकी फाउंडेशन फॉर ब्लाइंड ने 2024 का हेलन केलर अवॉर्ड से सम्मानित किया है ।

Join WhatsApp

हेलन केलर अमेरिकी महिला थी जिन्होंने अंधी , बहरी और गूंगी होकर भी जीवन भर ऐसे लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठने के लिए कार्य किया ।पूरी दुनिया हेलन केलर का सम्मान करती है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने  बसंत साहू को जन्मदिन के अवसर पर फोन करके बसंत साहू को सम्मान के लिए बधाई देते हुए कहा कि आपको हेलेन केलर अवार्ड  2024 प्राप्त होने की सूचना समाचार के माध्यम से मिली। आपकी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई।
मुख्यमंत्री साय ने आत्मीयतापूर्ण चर्चा के दौरान बसंत साहू से कहा कि जल जगार कार्यक्रम में आपसे मुलाकात हुई थी। हमे आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा था।आपने साबित किया है कि कठिनाईयां केवल मानसिक चुनौतियां है। दृढ़ संकल्प से बड़े से बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। बसंत साहू ने कहा कि मेरा उद्देश्य समाज में समावेशिता और समानता लाना है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर मिल सके। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि आपके इस जज्बे व उपलब्धि से हम गौरवान्वित हैं। आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। समाजसेवी बसंत साहू ने मुख्यमंत्री साय के  उत्साहवर्धन के लिए आभार व्यक्त क्या और कहा कि वे इसी प्रकार अपने प्रयासों से आने वाले भविष्य और बच्चो के लिए एक बेहतर समाज के निर्माण में अपना योगदान देते रहेंगे।


 
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी बसंत साहू को उनके द्वारा  दिव्यांगजनों के अधिकारों की रक्षा और समाज में समान अवसर दिलाने के लिए किए गए अद्वितीय कार्यों के लिए हेलन केलर अवार्ड प्रदान किया गया है। उन्होंने अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ की लोक कला, परंपराओं और सामाजिक मुद्दों को जीवंत रखा है। उनके चित्रों में छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, पारंपरिक परिधान और समाज की समकालीन समस्याओं का समावेश है। बसंत के बनाए चित्रों का संग्रह देश विदेश के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर किया गया है, जिनमें भारत में राष्ट्रपति भवन, राजभवन, दिल्ली संग्रहालय एवं यूएसए, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया सहित कई देश शामिल हैं। उनकी कला ने उन्हें न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि देश और विदेश में भी सम्मान दिलाया है।
बसंत साहू ने दिव्यागता को कभी अपनी सफलता की राह में रुकावट नहीं बनने दिया। बसंत साहू का मानना है कि कठिनाइयों केवल मानसिक चुनौतियाँ होती हैं। यदि मन में दृढ़ संकल्प हो, तो कोई भी बाधा व्यक्ति को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने से नहीं रोक सकती। बसंत साहू का जीवन केवल एक व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी नहीं है बल्कि यह उन सभी के लिए प्रेरणा है जो जीवन की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button