भारतीय जनता पार्टी ने 47 नगर पालिकाओं में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी किया , कांग्रेस पीछे रह गई
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 26जनवरी 2025
त्रि स्तरीय नगरीय निकाय चुनावों के लिए आज गणतंत दिवस के दिन बी जे पी ने 47 नगर पालिकाओं में अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
सूची देखें..




प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव के हस्ताक्षर से जारी इस सूची में पार्टी ने जीतने योग्य प्रत्याशी उतारकर कर कांग्रेस के समक्ष सीधी चुनौती पेश कर दी है । कल भी भारतीय जनता पार्टी ने राजनांदगांव में पार्टी उम्मीदवारों। की सूची जारी कर दी थी।
आज शाम तक और भी सूचियों को जारी किए जाने की उम्मीद है।
बी जे पी प्रत्याशी सूची जारी करने में कांग्रेस से आगे –
निकाय चुनावों में एक एक कर बी जे पी ने बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव ,रायगढ़ , सहित कई जिलों में पार्षद सहित अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है ,वही कांग्रेस इस मामले में सभी भी मंथन कर रह रही है । कांग्रेस सूची जारी करने में इस समय पीछे नजर आ रही है।