मंत्री मंडल विस्तार की अटकलों के बीच भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आयोजित सोशल मीडिया में संभावित मंत्री और संसदीय सचिव के नाम वायरल
राष्ट्रीय सह–संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और प्रदेश प्रभारी उपस्थित
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 9 अप्रैल 2025
आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में मोर्चा, प्रदेश अध्यक्ष, एवं प्रदेश महामंत्री की बैठक आयोजित हुई।
यह बैठक छत्तीसगढ़ में गत तीन से चार दिनों से मंत्री मंडल विस्तार की अटकलों के बीच हुआ । नितिन नबीन ने मंत्री मंडल विस्तार के संदर्भ में अपने सार्वजनिक बयान में मीडिया से कहा है कि अभी तो निगम मंडल और आयोग में नियुक्तियाँ हो रही है उसका भी समय आएगा।
बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन , प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय सहित नेतागण मौजूद रहे।
नव नियुक्त आयोग ,निगम मंडल के अध्यक्ष उपाध्यक्ष भी बैठक में रहे –

नवनियुक्त निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष की बैठक में बुलाया गया था।उन्हें संगठन की तरफ से ग्रास रूट पर जाकर सरकार की योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर नजर रखते हुए जनता से संवाद बनाए रखने की ज़िमेदारी दी है।

सोशल मीडिया में मंत्री मंडल और संसदीय सचिवों के संभावित नाम की सूची वाइरल –

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्री मंडल विस्तार से संबंधित बयान के बाद तो संभावित मंत्रियों के नाम की सूची भी अलग अलग वाट्सअप ग्रुप से लेकर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में चलने लग गए हैं। संसदीय सचिवों के नाम की लिस्ट भी उसी में है। सोशल मीडिया की वायरल सूची के अनुसार वरिष्ठ विधायक अमर अग्रवाल , गजेन्द्र यादव और पुरंदर मिश्रा संभावित मंत्री बनाए जा सकते हैं।
संसदीय सचिव जिन्हें बनाया जा सकता है उनके नाम – धर्मजीत सिंह ,सुशांत शुक्ला , भावना वोहरा, गोमती साय, रायमुनि भगत, चैत राम अटामी, योगेश्वर राजू सिन्हा डोमन लाल कोर्सेवाडा, दीपेश साहू मोतिलाल साहू के नाम हैं।
बैठक के बाद नितिन नबीन में एक्स पोस्ट कर जानकारी देते हुए लिखा–
आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आयोजित नवनियुक्त निगम, मंडल, बोर्ड, आयोग एवं प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों की बैठक में सम्मिलित हुआ।
बैठक में माननीय राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री @shivprakashbjp जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी, माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री @KiranDeoBJP जी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री @ajayjamwalbjp जी एवं संगठन महामंत्री श्री @PawanSaiBJP जी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्तागण उपस्थिति रहे।
।