छत्तीसगढ़भारतराज्य

बलौदाबाजार : भीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष समेत 4 और गिरफ्तार, आयोजकों में प्रमुख थी भीम आर्मी 

बलौदाबाजार : भीम आर्मी का प्रदेश अध्यक्ष समेत 4 और गिरफ्तार, आयोजकों में प्रमुख थी भीम आर्मी 

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला मुख्यालय में 10 जून को हुई हिंसा और आगजनी के मामले में पुलिस ने 3 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के रूप में अब तक इस मामले में सबसे बड़ी गिरफ्तारी की गई है।  

बलौदाबाजार पुलिस के मुताबिक, भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े के साथ ही भीम आर्मी का एक और सदस्य राजकुमार सतनामी और ग्राम पंचायत कारी के सरपंच पति को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक 10 जून को आयोजित धरना-प्रदर्शन के आयोजनकर्ताओं में भीम आर्मी सबसे बड़ा नाम था। पुलिस के मुताबिक इस मामले में अब तक 148 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। वहीं 13 अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। 

उल्लेखनीय है कि, लगातार पुलिस तकनीकी विश्लेषण के आधार पर उपद्रवियों की गिरफ्तारी कर रही है। अभी तक बलौदाबाजार पुलिस इस मामले में 148 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है। गिरफ्तार लोगों में सामाजिक नेता, राजनीतिक कार्यकर्ता, पत्रकार, जनप्रतिनिधि समेत कई लोग शामिल हैं। जो सीधे तौर पर बलौदाबाजार हिंसा की साजिश में शामिल थे। पुलिस इनको गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

भीड़ को भड़काने वाले नेता नुमा लोग हुए अंडरग्राउंड

कई सफेदपोश नेता जो इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे थे और उनका नाम सीधे तौर पर भीड़ को हिंसा के लिए भड़काने और साजिश रचने के आरोपियों में शामिल हैं, वो गिरफ्तारी के डर से भूमिगत हो गए हैं। जिन्हे ढूंढने के लिए पुलिस की अलग- अलग टीमें छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों की खाक छान रही है। इस टीम में डीएसपी स्तर तक के अधिकारी शामिल किए गए हैं। वहीं पुलिस के सूचना तंत्र द्वारा टेक्निकल मध्यम से भी इनके छुपे होने की जगह पर दबिश दे रही है। इनकी गिरफ्तारी के बाद ही इस साजिश के चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।

फंडिंग करने वाले हैं परेशान

इसके अलावा बताया जा रहा है कि, क्षेत्र के अनेक लोग ऐसे हैं जिन्होंने इस पूरे हिंसाकांड के लिए फंडिंग की थी। अब जब पुलिस की सख्ती दिख रही है तो इनमें से अनेक ऐसे हैं जिनको अपनी नौकरी से हाथ धो बैठने का खतरा दिखने लगा है।पकड़े गए तीन अन्य आरोपियों के नाम

1. नरेंद्र डहरिया 35 साल निवासी ग्राम कारी थाना लवन

2. राजकुमार जांगड़े उम्र 28 वर्ष ग्राम बरभाठा थाना केडार जिला सारंगढ़

3. राजकुमार उम्र 27 वर्ष ग्राम चंदेरी थाना पथरिया जिला मुंगली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button