महाराष्ट्र में बीजेपी , झारखंड में इंडिया, गठबंधन उत्तर प्रदेश उप चुनाव के 6 सीटों में बीजेपी तीन पर सपा को बढ़त, मध्यप्रदेश में दोनों ही सीट पर बीजेपी आगे और छत्तीसगढ़ उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी को बढ़त
महाराष्ट्र में बीजेपी , झारखंड में इंडिया, गठबंधन उत्तर प्रदेश उप चुनाव के 6 सीटों में बीजेपी तीन पर
सपा को बढ़त, मध्यप्रदेश में दोनों ही सीट पर बीजेपी आगे और छत्तीसगढ़ उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी को बढ़त
महाराष्ट्र में भगवा लहर फिर एक बार चलती हुई दिख रही है
महाराष्ट्र के सभी 288 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैँ, जिसके अनुसार रुझानों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है बीजेपी 126 सीटों में आगे चल रही है, इसके अलावा महाराष्ट्र के भीतर कांग्रेस, उद्धव की शिवसेना और शरद पवार के एन.सी.पी. पि छड़ते हुए दिख रही है, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति के दमदार होने से राज्य भाजपा में जश्न की तैयारी शुरू हो गई है, राज्य के सत्ताधारी गठबंधन में अकेले बीजेपी का स्ट्राइक रेट बहुत जबरदस्त दिख रहा है, शिवसेना की शिंदे 53 सीट पर आगे चल रही है l
झारखंड विधानसभा के रुझान में इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है, इसी बीच कांग्रेस की कल ग्रुप में बैठक भी शुरू कर दी है चंपई सोरेन और उनके बेटे के पि छड़ने की खबर है,झारखंड में बहुत बड़ा उलट फेल हो रहा है और सत्ता धारी दल j.m.m.की फिर से होती दिख रही है,इसी तरह मध्य प्रदेश के दो सीटों बुधनी और विजयपुर उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशियों की बढ़त है विजयपुर से रामनिवास यादव व बुधनी से रमाकांत भरवा भार्गव 3702 वोट से आगे चल रहे हैं बुधनी में चौथे राउंड की गिनती पूरी हुई है
उत्तर प्रदेश के नौ विधान सभा उपचुनाव में से छह विधानसभा में बीजेपी के प्रत्याशी बढ़त बनाए हुए हैं वहीं समाजवादी पार्टी तीन पर आगे है छत्तीसगढ़ में हुए उपचुनाव में बीजेपी के सुनील सोनी अपने प्रतिद्वंदी आकाश शर्मा से शुरुआत से ही आगे चल रहे हैं 10 राउंड की काउंटिंग में बीजेपी के सुनीलसोनी 20639 से बढ़त बनाए हुए हैं