बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी ने , पहले टेस्ट शतक लगाकर मचाई सनसनी
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है टेस्ट मैच, पिता के सामने पूरी की सेंचुरी
प्रवक्ता.कॉम ( स्पोर्ट्स डेस्क) दिनांक 28.12.24
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। यह दोनों देशों के बीच खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच है जो कि चुनौती पूर्ण हो गया है। इस मैच में नितीश रेड्डी ने सेंचुरी लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी धमाकेदार इंट्री की है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे टेस्ट मैच में नीतीश रेड्डी ने 105 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में शानदार आगाज किया है
ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने मैच के तीसरे दिन स्टंप तक 358 रन 9 विकेट पर बना लिए हैं।
भारत फिलहाल ऑस्ट्रेलिया से 116 रन पीछे है लेकिन इस मैच में भारत की जीत की उम्मीदें बाकी है। नितीश राणा 105 चरण पर नॉट आउट है वहीं दूसरी छोर पर मोहम्मद सिराज दो रन बना कर क्रीज पर हैं।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे ।स्टीव स्मिथ ने 140 रनों की पारी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सका।
भारतीय टीम का प्रदर्शन–
इस मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा ।ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल
पैट कमिंस के तेज गेंद पर बोल्ड हो गए के. एल .राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके वो भी उन्हीं की गेंद में बोल्ड हुए।
बाद में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया को संभालने की कोशिश की अंततः दूसरे दिन के खेल के खत्म होने तक भारतीय टीम पांच विकेट पर 164 रन ही बना सकी थी।
तीसरे दिन के खेल शुरू होने पर रविन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत ने सधी हुई शुरुआत की।ऋषभ 28 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट हो गए । रविन्द्र जडेजा को 17 रन के स्कोर पर लायन ने एल बी डब्ल्यू आउट करा दिया।
इसके बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने धैर्य दिखाया और कुछ अच्छे शॉट्स खेले।
इसके बाद वाशिंगटन सुंदर ने शानदार 50 रन जड़े।
वॉशिंगटन के आउट होने के बाद बुमराह आए ,जो डक की गेंद पर आउट हुए।
आज खेल के खत्म होने पर नीतीश रेड्डी और मोहमद सिराज नॉट आउट हैं।