News
BRICS Summit 2024: PM रूस रवाना, ब्रिक्स में दिखेगा मोदी पावर, शी जिनपिंग से मुलाकात पर टिकी नजर

BRICS Summit 2024: प्रधानमंत्री पीएम मोदी आज रूस के दो दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए हैं. रूस के कजान शहर में ब्रिक्स का 16वां सम्मेलन हो रहा है. इस सम्मेलन में सबसे ज्यादा एशिया के 2 पावरफुल देश में की मुलाकात पर रहेगी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस रवाना हो चुके हैं। पीएम के रूस दौरे से पहले कजान शहर से खास तस्वीरें सामने आई हैं। प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी के स्वागत में होर्डिंग लगवाए हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निमंत्रण पर 22-23 अक्तूबर को रूस की यात्रा करेंगे। यहां मेजबान रूस की अध्यक्षता में 16वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। कज़ान में आयोजित ब्रिक्स देशों के सम्मेलन के अलावा पीएम मोदी कज़ान आने वाले ब्रिक्स सदस्य देशों और अन्य आमंत्रित सदस्य देशों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।पीएम मोदी- ‘ब्रिक्स के विस्तार से वैश्विक बेहतरी के लिए इसकी समावेशिता और एजेंडा बढ़ा है’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को रूस दौरे पर रवाना होने से पहले कहा कि ‘भारत ब्रिक्स के भीतर करीबी सहयोग को महत्व देता है जो वैश्विक विकास एजेंडे से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बातचीत और चर्चा के लिए एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में उभरा है।’ प्रधानमंत्री मोदी ब्रिक्स समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए रूस के शहर कजान की दो दिवसीय यात्रा पर मंगलवार को रवाना हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले साल नए सदस्यों को जोड़ने के साथ ब्रिक्स के विस्तार से वैश्विक बेहतरी के लिए इसकी समावेशिता और एजेंडा बढ़ा है।