बजट पूर्व मुख्यमंत्री लेंगे आज केबिनेट की मीटिंग राज्य के पौने चार लाख कर्मचारियों की टिकी निगाहें
निकाय निर्वाचन के बाद अब सरकार से जनहित सहित कर्मचारियों के हित में बड़े फैसलों की उम्मीद
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 2 मार्च रविवार 2025
आज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में दोपहर 3:00 बजे से कैबिनेट की बैठक होगी। कल विष्णु देव सरकार के वित्त मंत्री के रूप में ओपी चौधरी राज्य का दूसरा मुख्य बजट विधानसभा प्रस्तुत करेंगे। ऐन बजट के एक दिन पूर्व कैबिनेट की बैठक होने के कई बड़े संकेत हैं। बैठक में मुख्य रूप से बजट पर चर्चा होगी। केबिनेट की बैठक में सरकार कुछ नीति गत फैसले कर सकती है।केबिनेट की बैठक पर राज्य के पौने चार लाख कर्मचारियों की नजर है ,विभिन्न कर्मचारी संगठन को उम्मीद है कि सरकार उनको 3 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ते की सौगात दे सकती है। कल की बजट की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण है ।
निकाय निर्वाचन के बाद बड़े फैसले की उम्मीद–प्रदेश में जिस तरह के परिणाम नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में बीजेपी के पक्ष में परिणाम आया है, उसके बाद से ही सरकार पर जनता की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं। आज की बैठक में इसका असर दिख सकता है।
जल्द ही निगम मंडलों में नियुक्ति का दबाव · छत्तीसगढ़ में अब सभी तरह के निर्वाचन संपन्न हो चुके हैं लिहाजा सरकार के ऊपर जन प्रतिनिधियों और पार्टी के बड़े नेताओं को निगम मंडलों में अब एडजस्ट करने का प्रेशर भी बढ़ गया है। लिहाजा आज नहीं तो महीने भर के भीतर सरकार को इस दिशा में भी निर्णय लेना होगा । अब सरकार के समक्ष अब अपने काम को और अधिक एक्सप्लोर करना होगा।