सी. जी. पी. एस. सी.2023 की चयन सूची जारी ,कल मेरिट लिस्ट जारी हुई थी
कल की मेरिट लिस्ट के आधार पर पदक्रम की सूची जारी
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 2023 दिनांक 26 11 2023 की मेरिट लिस्ट कल जारी की गई थी। आज सी. जी.पी .एस .सी .के द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2023 की चयन सूची जारी कर दी गई है राज्य सेवा 2023 लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के कुल योग के मेरिट क्रम के आधार पर आवेदकों द्वारा भरे गए पद अ ग्रमन्यता के अनुसार पदवार वर्ग वार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा 2023 परीक्षा के कुल 242 पदों के विरुद्ध 235 पदों पर चयन सूची, अनुपूरक सूची जारी की जा गई है। राज्य सिविल सेवा उप जिला अध्यक्ष के आठ पद पर रविशंकर वर्मा, मृण्मयी शुक्ला,नंदिनी सत्येंद्र कुमार बंजारे ,मनीष बघेल ,सौरभ दीवान ,निधि प्रधान ,लखेश्वर यादव का चयन हुआ है।
चयन सूची लिंक से देख सकते हैं
इस बार के पी एस सी में डीएसपी के पद नहीं होने के कारण किसी का चयन नहीं किया गया है। पी एस सी में जिला पंजीयन राज्य कर आयुक्त, अधीक्षक जिला जेल सहायक संचालक आदिम जाति, सहायक पंजीयक सहकारिता, जिला सेनानी गृह विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ,छत्तीसगढ़ अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी और नायब तहसीलदार तथा राज्य कर निरीक्षक सहकारी निरीक्षक के पदों पर चयन सूची जारी कर दी गई है ।समस्त पदों के लिए अनुपूरक सूची भी जारी की गई है ।