Newsछत्तीसगढ़परीक्षा

सीजीपीएससी 24: मेंस के पेपर 5 और 7 ने बिगाड़े नीतीजे गणित और विज्ञान ने कठिन पेपर के चलते ज्यादा स्कोर नहीं कर सके

रायपुर प्रवक्ता .कॉम 02 दिसंबर 2025

Join WhatsApp
  • पेपर और मार्किंग टफ, अनारक्षित अभ्यर्थी 66 अंक भी नहीं ला सके
  • कम अंक वाले भी निकले उनसे आगे
    सिटी रिपोर्टर
    रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने राज्य सेवा परीक्षा के परिणाम और पूरा स्कोर कार्ड जारी किया है। ज्यादातर अभ्यर्थियों के परिणाम पेपर 5 और पेपर 7 ने बिगाड़ दिए हैं। पेपर 5 गणित और साइंस के होते हैं। वही पेपर 7 विधि और अंतरराष्ट्रीय संगठन से संबंधित होते हैं। इन दो पेपर्स में नंबर कम होने का सबसे ज्यादा असर अनारक्षित अभ्यर्थियों पर पड़ा, क्योंकि अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एक पेपर में कम से कम 66 नंबर यानी 33 प्रतिशत लाना होता है, लेकिन नंबर कम होने के कारण इनकी संख्या में कमी आई और आयोग को ओबीसी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी जो पास थे उन्हें इनकी जगह पर लेना पड़ा। एक्सपर्ट के अनुसार, पेपर का स्तर बहुत अधिक कठिन होने के कारण अनारक्षित वर्ग के बहुत ज्यादा छात्र सभी प्रश्न पत्रों में न्यूनतम कट ऑफ अंक 66 लाने में असफल रहे। वही पेपर की मार्किंग भी काफी टफ रही जिसके कारण ऐसी स्थिति निकलकर सामने आई।

नतीजा यह निकला

जानकारों के अनुसार, पेपर और उसकी मार्किंग टफ होने के कारण कई बदलाव देखने को मिले। इस कारण अनारक्षित वर्ग के लिए 66 अंक की बाध्यता के कारण उनकी जगह में ओबीसी वर्ग के छात्रों को अनारक्षित श्रेणी में इंटरव्यू कॉल करना पड़ा। 607 अंक से नीचे लाने वाले सभी ओबीसी के छात्र अनारक्षित की श्रेणी में इंटरव्यू के लिए चयनित हुए हैं। वही इंटरव्यू की सूची के अनुसार 243 स्टूडेंट्स ओबीसी के चयनित हुए हैं, जबकि अनारक्षित से केवल 45 छात्र ही क्वालीफाई कर पाए हैं।

  • पेपर 5 जो मैथ्स और साइंस विषय का है और पेपर 7 जो विधि और अंतरराष्ट्रीय संगठन का है। अभ्यर्थियों के परिणाम को बिगाड़ दिया है। कई ऐसे अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी रहे जो 0.5 अंक से पीछे रह गए और उनकी जगह कम नंबर वाले दूसरे वर्ग के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। पीएससी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को इन पेपर्स में काफी ध्यान देकर तैयारी करने की जरूरत है। पीएससी के पेपर और जांचने के स्तर में बढ़ोतरी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button