Breaking NewsTop Newsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ सरकार का भ्रष्टाचार पर बड़ा प्रहार बहुचर्चित शराब घोटाला कांड में 22 आबकारी अधिकारी निलंबित

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 11 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति को पूरी दृढ़ता से लागू कर रही है। इसी क्रम में राज्य शासन ने आबकारी विभाग से जुड़े एक बहुचर्चित मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 अधिकारियों को निलंबित किया है।
यह कार्रवाई पूर्ववर्ती शासनकाल के दौरान हुए 3200 करोड़ रुपये के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच के आधार पर की गई है। वर्ष 2019 से 2023 के बीच हुए इस घोटाले में आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों की संलिप्तता पाई गई थी, जिन्होंने अवैध रूप से अर्जित धन से संपत्तियाँ अर्जित की थीं।
आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की गहन जांच से यह स्पष्ट हुआ कि यह एक संगठित सिंडिकेट के रूप में संचालित घोटाला था। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर सरकार ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया।

Join WhatsApp

निलंबित किए गए अधिकारियों के नाम –

जिनमें आबकारी उपायुक्त अनिमेष नेताम, अरविन्द कुमार गटले,नीतूनोतानी, नोहर सिंह ठाकुर, विजय सेन शर्मा शामिल हैं। इसी प्रकार सहायक आयुक्त ‘ आबकारी गमोद कुमार नेताम, विकास कुमार गोस्वामी, नवीन प्रताप ‘तोमर, राजेश जायसवाल, मंजुश्री कसेर, दिनकर वासनिक, आशीष कोसम, सौरभ बखशी, प्रकाश पाल, रामकृष्ण मिश्रा, अलख राम कसेर, सोनल नेताम और जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल, गरीबपाल सिंह दर्दी, इकबाल अहमद खान, जनार्दन फेंह कौरव, नितिन कुमार खंडूजा शामिल हैं।



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button