
कबीरधाम// पंडरिया / प्रवक्ता. कॉम 09 दिसम्बर 2025
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ, विकासखण्ड पंडरिया द्वारा शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं एवं मांगों के त्वरित निराकरण हेतु आज विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पंडरिया को एक ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में शिक्षकों की कार्यसंबंधी समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान हेतु आग्रह किया गया। संघ द्वारा प्रस्तुत प्रमुख मांगें इस प्रकार हैं— प्रथम मांग जिला शिक्षा अधिकारी कबीरधाम द्वारा जारी सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में पाए गए त्रुटियों का निराकरण करते हुए उसे उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जाए। द्वितीय मांग प्रमोशन एवं स्थानांतरण के कारण रिक्त पड़े संकुल शैक्षिक समन्वयक के पदों यथाशीघ्र नियुक्ति की जाए, ताकि विद्यालयों की शैक्षणिक व सहगामी गतिविधियों में बाधा न आए।

तृतीय मांग अर्धवार्षिक परीक्षा या तो शीतकालीन अवकाश के पहले सम्पन्न हो या शीतकालीन अवकाश के बाद संपन्न हो। चतुर्थ मांग समस्त शिक्षकों के GPF पासबुक का संधारण किया जाए। इस ज्ञापन के दौरान संघ के जिला एवं विकासखंड पदाधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त मांगें शिक्षकों के हित से जुड़ी हैं तथा इनके शीघ्र निराकरण से शैक्षणिक व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी। संघ ने आशा व्यक्त की कि विभाग इन मांगों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करेगा। ज्ञापन सौंपने के समय छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रघुनंदन गुप्ता, खंड संयोजक राजेश पाण्डेय, खंड अध्यक्ष चंद्रकांत पाठक, खंड सचिव रूपचंद जायसवाल, खंड कोषाध्यक्ष मनोज चंद्राकर, नरसिंह राजपूत, पूर्णानंद भास्कर एवं अन्य सदस्य शिक्षक उपस्थित रहे।





