दीपावली का पांच दिवसीय उत्सव चल रहा है , सभी तरफ रौनक है ,बाजार सजे हुए हैं , इन सब के बीच कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा का एक आदेश सोशल मीडिया के कई ग्रुप में वायरल हो रहा है । जिसमें उन्होंने मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हार और ग्रामीणों से किसी भी तरह के बाजार कर नहीं वसूले जाने का आदेश दिया है।

29.10.24 को जारी उनके आदेश में निर्देशित किया गया है कि दीपावाली पर्व पर कुम्हार एवं अंचल के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दिए बनाए जाते हैं तथा इन्हें बाजारों में दीपावली पर्व हेतु विक्रय किया जाता है ,मिट्टी के दिए विक्रय करने वाले ग्रामीणों को किसी तरह की असुविधा न हो अतः इनका समुचित ध्यान रखा जावे। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे किसी भी प्रकार से कर की वसूली न की जाए तथा आम जनता को भी दिये के उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जाए। यह एक सामान्य आदेश भले ही लग रहा है, लेकिन इस आदेश की बड़ी चर्चा हो रही है । छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में भी यह आदेश वायरल हो गया है, वॉट्स अप में कलेक्टर को संवेदनशील बताकर उनके इस आदेश की तारीफ कर रहे हैं।