दुर्ग /प्रवक्ता. कॉम/ दिनांक /6.1.25
मिडिल स्कूल हेडमास्टर के पद पर पदांकन के लिए दुर्ग संयुक्त संचालक ने निर्देश जारी किया है जिसके अनुसार पदांकन के लिए 8 और 9 जनवरी को होगी काउंसलिंग । संयुक्त संचालक शिक्षा के द्वारा जारी आदेश दिनांक 6 जनवरी 2025 आदेश क्रमांक/स्थापना03/2024–25/72 के अनुसार समस्त जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग ,बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, खैरागढ़ छुई खदान एवं मानपुर मोहला को काउंसलिंग के संबंध में निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सचिव स्कूल शिक्षा के निर्देश के तहत ओपन काउंसलिंग कराने का निर्णय लिया है ।
पदोन्नति पश्चात काउंसलिंग के माध्यम से पदांकन प्रदान करने हेतु जारी निर्देश के अनुसार शिक्षक/प्रधान पाठक प्राथमिक शाला ई/ई(,एल बी) संवर्ग टी/टी एल बी संवर्ग से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति पश्चात पदांकन काउंसलिंग के माध्यम से किए जाने हेतु निम्न अनुसार प्रक्रिया की जाएगी।
काउंसिलिंग की प्रक्रिया–
दो चरणों में आयोजित होने वाले इस काउंसलिंग में संवर्ग के शिक्षक दिनांक 8. 1 .2025 को प्रातः 10:00 बजे से क्रमांक 1 से लेकर 254 तक प्राथमिकता क्रम में आने वाले ई एल बी के दिव्यांग एवं गंभीर बीमारी वाले शिक्षक सम्मिलित होंगे। टी संवर्ग के अंतर्गत आने वाले शिक्षक दिनांक 8. 1 .2025 को समय 1:00 से क्रमांक 1 से लेकर 45 तक प्राथमिकता क्रम में आने वाले शिक्षक टी./ टी ./एल. बी .के दिव्यांग एवं गंभीर बीमारी भी सम्मिलित होंगे।
दिनांक 9 .1 .2025 को ई .एल .बी. संवर्ग के शिक्षक क्रमांक 1 से लेकर 368 तक प्राथमिकता क्रम में आने वाले शिक्षक को छोड़कर तथा टी .एल .बी .संवर्ग के शिक्षक क्रमांक 1 से लेकर 50 तक प्राथमिकता क्रम में आने वाले को छोड़कर शामिल होंगे।
काउंसिलिंग की सूचना शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी और विकास खंड अधिकारी देंगे रिक्त पदों की सूची भी चस्पा करेंगे –
इस प्रकार निर्धारित समय सारणी के अनुसार सभी जिला शिक्षा अधिकारियों एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को उक्त काउंसलिंग की सूचना शिक्षकों तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारियों द्वारा दिए गए अधिकतम पद में से संदर्भित पत्र में दिए गए निर्देशानुसार काउंसलिंग हेतु तैयार की गई रिक्त पद की सूची संलग्न है ।पदों पर ही काउंसलिंग की जाएगी इंद्र पदों को काउंसलिंग के पूर्व ही विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चश्पा कराए जाने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी ताकि सभी रिक्त पदों का शिक्षक अवलोकन कर सकें।
काउंसलिंग में मिलेगी दिव्यांग शिक्षकों को पहले प्राथमिकता
शासन के निर्देशानुसार काउंसलिंग के क्रम में सबसे पहले दिव्यांग गंभीर बीमारी से ग्रसित शिक्षकों को स्थान का चयन करने के लिए प्राथमिकता प्रदान की किया जाएगा।