फसलों के डिजिटल सर्वे और गिरदावरी के मोबाइल PVAPP सत्यापन की समयसीमा बढ़ी

रायपुर प्रवक्ता .कॉम 31 अक्टूबर 2025
किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने डिजिटल क्रॉप सर्वे एवं गिरदावरी के मोबाइल PV APP सत्यापन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब यह प्रक्रिया 31 अक्टूबर 2025 के स्थान पर 30 नवम्बर 2025 तक जारी रहेगी।
राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने इस निर्णय को किसानों के हित में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों को डिजिटल प्रणाली के माध्यम से और अधिक पारदर्शिता तथा सुविधा प्रदान करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
खाद्य विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, PV APP के माध्यम से फील्ड सत्यापन उपरांत प्रविष्टियों में संशोधन की प्रक्रिया अब निर्धारित नई तिथि तक की जा सकेगी।
मंत्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी जिलों में गिरदावरी एवं डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य समयसीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं, ताकि किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
क्या है डिजिटल सर्वे जानें –
डिजिटल फसल सर्वेक्षण एक मोबाइल-आधारित प्रणाली है जो जियो-फेंसिंग और उपग्रह इमेजरी जैसी तकनीकों का उपयोग करके फसलों और उनके रकबे का सटीक रिकॉर्ड इकट्ठा करती है। इसका उद्देश्य मैन्युअल सर्वेक्षण को बदलना, कृषि डेटा में पारदर्शिता लाना, और किसानों को सरकारी योजनाओं, बीमा और धान खरीद में सही और पारदर्शी लाभ दिलाना है।





