केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा ..फिर पिछड़े छत्तीसगढ़ के कर्मचारी

केंद्र सरकार ने करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी दिखाएं मोदी सरकार ने दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। मोदी कैबिनेट में आज बुधवार को हुई बैठक में आधिकारिक तौर पर महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50% से बढ़कर 53% हो जाएगा इस बढ़ोतरी से देश के एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशन भोगियों को फायदा मिलेगा।
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में यह वृद्धि 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी जाएगी
आज ही छत्तीसगढ़ में भी हुई थी बढ़ोतरी..
छत्तीसगढ़ में भी आज ही विष्णु देव सरकार ने राज्य के कर्मचारी की महंगाई भत्ते में 4 फरवरी की वृद्धि किया है लेकिन इस वृद्धि के बाद भी यहां के कर्मचारियों में खुशी कम देखी जा रही है सोशल मीडिया में आज ही प्रतिक्रिया से लगता है कि कर्मचारी अभी भी नाराज है सीएमओ के ट्वीट आने के बाद कर्मचारियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया उसमें दी है, छत्तीसगढ़ सरकार ने 9 महीने बाद काफी संघर्ष के बाद महंगाई भत्ते में वृद्धि की लेकिन उनको पिछली तिथि से एरियर नहीं दिया जिससे कर्मचारी सरकार से नाखुश हैं।
