मध्यप्रदेश में शासकीय सेवक की मृत्यु होने पर मिलने वाले अनुग्रह राशि को 50 हजार से बढ़ाकर 1,25,000 किया गया छत्तीसगढ़ में भी उठी मांग
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 5अप्रैल 2025
मध्यप्रदेश में शासकीय सेवक की आकस्मिक मृत्यु के बाद मिलने वाले अनुग्रह की राशि को राज्य शासन ने बढ़ाने के आदेश दिनांक 3 अप्रैल 2025 को जारी कर दिया है।
मध्यप्रदेश सरकार अब शासकीय कमचारियों के असामयिक निधन होने पर 1,25,000 रुपए की राशि अनुग्रह के रूप में प्रदान करेगी। यह आदेश एक अप्रैल 2025 के बाद से प्रभावी माना जाएगा।

छत्तीसगढ़ में भी अनुग्रह राशि बढ़ाने की मांग उठी –
मध्य प्रदेश के में अनुग्रह राशि में वृद्धि किए जाने के बाद छत्तीसगढ़ में भी इस राशि में वृद्धि किए जाने के मांग हो रही है। कोषालयीन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ठाकुर, छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के अत्री प्रताप सिंह , सर्व शिक्षक कल्याण संघ के भूपेंद्र सिंह बनाफर, राम शरण चंद्रवंशी , माध्यमिक शिक्षा मंडल स्थाई सदस्य एवं छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नरेंद्र सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वित्त मंत्री ओ पी चौधरी से छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के आकस्मिक निधन पर मिलने वाली अनुग्रह राशि को मध्यप्रदेश की तरह किए जाने की मांग की है ।