विकासखंड शिक्षाअधिकारी ने शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति की टाइमिंग जांचने , फोटो खींच कर भेजने का दिया निर्देश
छत्तीसगढ़ में इस तरह काअनोखा आदेश किसी भी विभाग में अब तक जारी नहीं हुआ, समय पर नहीं आने वाले बाकी कार्यालयों में फोटो खींचने का भी आदेश जारी हो , बी ई ओ ,डी ई ओ कार्यालय में भी ऐसा किया जाए ,यह आदेश भेदभाव पूर्ण है
प्रवक्ता .कॉम दिनांक 09.12.24
रायपुर
विकासखंड शिक्षा अधिकारी धरसीवां ने एक निर्देश जारी करके ,अपने विकासखंड के स्कूलों में कार्यरत सरकारी शिक्षकों से उनकी रोज स्कूल आने की टाइमिंग जांचने के लिए शिक्षकों को स्कूल आने के बाद दैनिक प्रार्थना में उपस्थिति होने के समय फोटो खींचकर संकुल समन्वयक के माध्यम से ग्रुप में अपलोड करने का निर्देश दिया है।
बी .ई .ओ. द्वारा जारी आदेश क्रमांक/विद्या./उपस्थिति/2024–25, 687 दिनांक09.12.25 के अनुसार सभी प्राचार्य ,प्रधान पाठक , हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूल को संबोधित आदेश में शिक्षकों की प्रतिदिन उपस्थिति निर्धारित समय में करने का लेख किया गया है।
इस आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर के द्वारा लिए गए बैठक दिनांक 07.12.24 में दिए गए निर्देश का हवाला दिया गया है।
आदेश पर शिक्षकों की प्रतिक्रिया …
विकासखंड शिक्षा अधिकारी के इस आदेश की शिक्षकों ने तीखी निंदा की है कहा है कि बिना शासन द्वारा निर्णय लिए बिना इस तरह का आदेश जारी करना उनकी तुगलकी मानसिकता को व्यक्त करता है।इस आदेश को तत्काल वापस लेना होगा अन्यथा शिक्षक संगठन इसका विरोध करेगा।
अपने तरह का अनोखा आदेश है –
छत्तीसगढ़ सरकार के अंतर्गत 50से अधिक विभाग आते हैं और कोई भी विभाग में इस तरह कर्मचारियों के आने की फोटोग्राफ नही मांगी जाती है, छत्तीसगढ़ के धरसीवां विकासखंड शिक्षा अधिकारी की सोच सबसे अलग है , उनका नियंत्रण विभाग पर नहीं है लग रहा है तभी तो इस तरह के आदेश जारी किए जाने की आवश्यकता आन पड़ी है। इस आदेश की पूरे छत्तीसगढ़ में आलोचना हो रही है । बिना शासन के निर्देश के इस तरह का अनुचित फरमान जारी नहीं कर सकते हैं। यह आदेश वापस नहीं हुआ तो संगठन आंदोलन करेगा ,जरूरत पड़ी तो आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी जायेगी।