News
विकासखंड शिक्षा अधिकारी का स्थानांतरण, भानुप्रताप चंद्राकर बोड़ला बी. ई. ओ .बने
रायपुर // कबीरधाम // प्रवक्ता.कॉम 03.12.24 छत्तीसगढ़ शासन ने प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण करते हुए भानुप्रताप चंद्राकर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी को सूरजपुर से स्थानांतरित करते हुए कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड में पदस्थ किया है । कबीरधाम जिले का पंडरिया विकासखंड उनका गृह जिला है , इसलिए उनकी पदस्थापना से शिक्षकों में खुशी है । सोशल मीडिया में उनको बधाई दिया जा रहा है।
शासन के अवर सचिव आर. पी. साहू के हस्ताक्षर से समन्वय में उनका स्थानांतरण हुआ है।
कबीरधाम जिले के सभी विकासखण्ड में बी. ई.ओ .के बदले जाने की चर्चा है ।कांग्रेस काल में नियुक्त सभी अधिकारी को हटाने के लिए संगठन के स्तर पर भी कवायद जारी है ।