लोक शिक्षण संचालनालय ने 5 वीं 8वीं बोर्ड परीक्षा संचालन के संबंध में जारी किया दिशा निर्देश
कक्षा 5वीं की परीक्षा 17 मार्च और 8वीं की परीक्षा 18 मार्च से प्रारंभ होगी
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 03. फरवरी 2025
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ इंद्रावती भवन नवा रायपुर के द्वारा दिनांक 31.1.2025 को 5 वीं ,8वीं बोर्ड परीक्षा के संचालन संबंध में समस्त संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा को दिशा निर्देश जारी कर कहा है कि 5 वीं ,8वीं केंद्रीय कृत परीक्षा 2025 का संचालन एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु जारी दिशा निर्देश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी पूर्ण उत्तरदायी होंगे ।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी नॉमिनल रोल तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को सौंपेंगे।
28 फरवरी तक नॉमिनल रोल के आधार पर प्रत्येक विद्यार्थी का रोल नंबर आबंटन कर विकास खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों को संस्थावार उपलब्ध कराएंगे।
विस्तृत दिशा निर्देश का अवलोकन करें
परीक्षा के संचालन के समिति भी बनेगी– केंद्रीय कृत होने वाले इस परीक्षा के लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग समिति भी बनाई जाएगी ।जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी , डाइट प्राचार्य, सहायक संचालक जिला अधिकारी कार्यालय, जिला मिशन समन्वयक ,विकासखंड शिक्षा अधिकारी, प्राचार्य हाई स्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल, संकुल समन्वयक की टीम होगी।
मूल्यांकन केंद्र व्यय –
परीक्षा एवं मूल्यांकन केंद्र में व्यय के लिए कक्षा 5 वीं की परीक्षा के संबंध में प्रति छात्र 2 रुपए की दर से स्टेशनरी एवं अन्य मद में व्यय किया जा सकेगा।
इसी तरह कक्षा 8 वीं परीक्षा संचालन एवं मूल्यांकन प्रकिया के लिए प्रति छात्र5 रुपए की दर से स्टेशनरी एवं अन्य मद में व्यय का प्रावधान होगा।
परीक्षा शुल्क – इस परीक्षा के आयोजन के लिए कक्षा 5 वीं की परीक्षा के लिए प्रति छात्र 55 रुपए एवं कक्षा 8, वीं के लिए प्रति छात्र 60 रुपए का शुल्क लिया जाएगा।
परीक्षा के लिए पारिश्रमिक व्यय निमाननुसार होगा–
5 वीं 8, वीं परीक्षा के संबंध में जारी निर्देश के अनुसार मूल्यांकन कर्ता 5 वीं को 2, रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका और कक्षा 8 वीं के लिए 3 रुपए प्रति उत्तर पुस्तिका।
मुख्य मूल्यांकन कर्ता को 100 रुपए प्रतिदिन और मूल्यांकन केंद्राध्यक्ष को 150 प्रतिदिन भुगतान की पात्रता होगी।
दिशा निर्देश में और भी अन्य संचालन संबंधी नियम का उल्लेख किया गया है ।