EducationNewsछत्तीसगढ़परीक्षा

लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया केंद्रीयकृत पांचवीं आठवीं परीक्षा की समय सारणी आठवीं के विज्ञान विषय की परीक्षा तारीख लिखने में हुई गलती

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 21 जनवरी 202

लोक शिक्षण संचालनालय ने पांचवीं आठवीं के परीक्षा के लिए टाइम टेबल की घोषणा कर दी है।
पिछले वर्ष की तरह इस साल की परीक्षा भी केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा की तरह से ही आयोजित किए जाएंगे।
जिसके संचालन के लिए जिला स्तर पर जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्तर पर बी ईओ की निगरानी में परीक्षा ,प्रश्न पत्र निर्माण , प्रश्न पत्रों के वितरण और उसके मूल्यांकन के लिए समिति बनाई जाएगी।

Join WhatsApp

परीक्षा एवं मूल्यांकन केन्द्र व्यय

कक्षा 5वीं हेतु परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्र पर स्टेशनरी एवं अन्य सामाग्री जैसेः-चपड़ा, मोमबत्ती, सुतली, ब्राउन पेपर आदि पर व्यय प्रति परीक्षार्थी 2/- रूपये की दर से किया जावे।

कक्षा 8वीं हेतु परीक्षा केन्द्र एवं मूल्यांकन केन्द्र पर स्टेशनरी एवं अन्य सामाग्री जैसेः-चपड़ा, मोमबत्ती, सुतली, ब्राउन पेपर आदि पर व्यय प्रति परीक्षार्थी 3/- रूपये की दर से किया जावे।

पारिश्रमिक व्यय –

पारिश्रमिक व्यय निम्नानुसार देय होगा :-

(i) मूल्यांकनकर्ता कक्षा 5वीं 2/- रूपये प्रति उत्तर पुस्तिका कक्षा 8वीं 3/- रूपये प्रति उत्तर पुस्तिका

(ii) मुख्य मूल्यांकनकर्ता – 100/- रूपये प्रतिदिन

(iii) मूल्यांकन केन्द्राध्यक्ष – 150/- रूपये प्रतिदिन


डीपीई ने जारी निर्देश में स्पष्ट किया है कि पिछले वर्ष की ही तरह से जारी दिशा निर्देश के तहत मूल्यांकन कर्ता शिक्षक केंद्राध्यक्ष को मानदेय का भुगतान किया जायेगा।

समय सारणी में तारीख गलत लिखा है –
समय सारिणी की क्रॉस चेकिंग नहीं हुई विज्ञान की परीक्षा की तारीख 0 .04.26 लिखा है। जिससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति है कि यहां क्या तारीख बच्चों को लिखवाया जाए।


डीपीई के स्तर पर जारी कक्षा 8 वीं के समय सारिणी में बड़ी गलती है । कक्षा 8 वीं के विज्ञान विषय की परीक्षा तारीख के कालम में दिनांक के जगह पर 0.4.26 लिखा है जो एक बड़ी चूक है। डीपीआई के स्तर पर परीक्षा विभाग देख रहे अधिकारी ने अब कुछ बाबुओं के भरोसे छोड़ दिया है ।ऐसा प्रतीत होता है। इसे ठीक किए जाने की जरूरत है।

आठवीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा की तारीख में 0.4.26 लिखा है। जिसे तत्काल सही करके जारी किया जाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button